Deepika Padukone को गाली देना ट्रोलर को पड़ा भारी, एक्ट्रेस ने स्क्रीनशॉट शेयर कर बोलती की बंद, देखें Post

Deepika Padukone को गाली देना ट्रोलर को पड़ा भारी, एक्ट्रेस ने स्क्रीनशॉट शेयर कर बोलती की बंद, देखें Post

नई दिल्ली । बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण फिल्म इंडस्टी की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार हैं। वह एक्टिंग के अलावा अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं। दीपिका सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वह न सिर्फ अपनी तस्वीरें और वीडियो पोस्ट शेयर करती हैं बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई बातें भी फैंस के साथ शेयर करती हैं। वहीं दीपिका सोशल मीडिया यूजर्स की भी कई बार क्लास लगाती दिखती हैं। एक बार फिर से कुछ ऐसा ही देखने को मिला है। दीपिका ने हाल ही में एक ट्रोलर्स को उन्हें ट्रोल करने के लिए करारा जवाब दिया है।

दरअसल, दीपिका पादुकोण को ट्रोलर ने पर्सनल इनबॉक्स में गाली लिखकर भेजा। यूजर की इस तरह की हरकत को दीपिका ने अनदेखा नहीं किया। उन्होंने इस सोशल मीडिया यूजर को सीधा जवाब देना बेहतर समझा। दीपिका ने ट्रोलर के मैसेज का स्क्रीनशॉट अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा, ‘आपके परिवार और दोस्तों को आप पर काफी गर्व महसूस हो रहा होगा।’ दीपिका पादुकोण के द्वारा शेयर किय गया ट्रोलर को जवाब देता ये स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं फैंस को एक्ट्रेस का ये अंदाज काफी पसंद आया।

बात दीपिका के वर्कफ्रंट की करें तो वह जल्द ही अपने पति एक्टर रणवीर सिंह के साथ ’83’ में नजर आएंगी। कबीर खान निर्देशित फिल्म में दीपिका, कपिल देव की पत्नी रोमी देवी का किरदार निभा रही हैं। वहीं रणवीर फिल्म में रणवीर कपिल देव का लीड़ किरदार निभा रहे हैं। ये एक स्पोर्ट्स ड्रामा है जो कि विश्वकप विजेता पूर्व भारतीय क्रिकेटर कपिल देव के जीवन पर आधारित है। वहीं इसके अलावा दीपिका इन दिनों शकुन बत्रा की अनटाइटिल्ड फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। इस फिल्म में उनके साथ अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी नजर आएंगे।

इन दोनों फिल्मों के अलावा दीपिका पादुकोण, शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘पठान’ में भी नजर आएंगी। इसमें इन दोनों के आलवा जॉन अब्राहम भी लीड रोल में है। वहीं वह ऋतिक रोशन के साथ फिल्म ‘फाइटर’ में काम करने जा रही हैं। इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद करेंगे।


विडियों समाचार