त्रिवेणी चीनी मिल ने शुरू कराया ड्रोन से गन्ने की फसल पर स्प्रे अभियान

त्रिवेणी चीनी मिल ने शुरू कराया ड्रोन से गन्ने की फसल पर स्प्रे अभियान

मिल के महाप्रबंधक (गन्ना) राजकुमार टाया ने दी जानकारी

देवबंद: गन्ने की फसल में लाल सड़न रोग के बढ़ते प्रकोप के चलते त्रिवेणी चीनी मिल ने ड्रोन से कीटनाशक दवा का स्प्रे कराना शुरू कर दिया है।मिल अधिकारियों का कहना है कि इस रोग से किसानों का ही नहीं चीनी मिल का भी नुकसान है।

बुधवार को त्रिवेणी चीनी मिल के महाप्रबंधक (गन्ना) राजकुमार टाया ने देवबंद व आसपास के गांवों में गन्ने की फसल पर ड्रोन से कीटनाशक दवा के स्प्रे कराया। उन्होंने बताया कि चीनी मिल परीक्षेत के कुछ गांवों में गन्ना प्रजाति को. 0238 में लाल सड़न रोग का प्रकोप ज्यादा देखने को मिल रहा है क्योकि जुलाई माह में ज्यादा बारिश होने से गन्ने के खेतों में अभी तक पानी भरा हुआ है। इसको देखते हुए कीटनाशक दवा थायोफिनेट मिथाइल एवं एनपीके का गन्ना पर ड्रोन द्वारा स्प्रे किया जा रहा है।गन्ना महाप्रबंधक ने बताया कि उक्त कीटनाशक दवाओं पर चीनी मिल द्वारा छूट दी जा रही है।

उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वह अपनी गन्ने की फसल पर ड्रोन मशीन से स्प्रे कराने के लिए फील्ड सुपरवाइजर व क्षेत्रीय अधिकारी से संपर्क करें ताकि लाल सड़न रोग को बढ़ने से रोका जा सके।

Jamia Tibbia