Sanjay Dutt की बेटी त्रिशाला ने बिगड़े रिश्ते के बारे में की बात, ट्रामा से उबरने के बारे में भी बताया

Sanjay Dutt की बेटी त्रिशाला ने बिगड़े रिश्ते के बारे में की बात, ट्रामा से उबरने के बारे में भी बताया

नई दिल्ली :  फिल्म अभिनेता संजय दत्त की बेटी त्रिशाला ने बिगड़े रिश्तों के बारे में बात की हैl उन्होंने यह भी बताया कि वह इसे लेकर ट्रामा भी झेल चुकी हैl संजय दत्त की बेटी त्रिशाला के इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा है कि वह साइकोथैरेपिस्ट भी हैl इसके अलावा उन्होंने अपनी क्वालिफिकेशन भी शेयर की हैl संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त का इंस्टाग्राम अकाउंट वेरिफाइड हैl उन्होंने हाल ही में ‘आस्क मी एनीथिंग’ सेशन में भी भाग लिया था, जिसमें उन्होंने प्रशंसकों से अपने व्यक्तिगत जीवन के बारे में भी बात की थी

त्रिशाला सिनेमा की दुनिया से दूर रही हैंl त्रिशाला ने अपने पिता के ड्रग्स लेने के बारे में भी बात की और उनके व्यक्तिगत जीवन में बिगड़े रिश्तों के अनुभव के बारे में भी बताया हैl त्रिशाला दत्त ने कहा कि उनका एक्स-बॉयफ्रेंड उन्हें कूड़े के ढेर की तरह ट्रीट करता थाl दरअसल एक फैन ने जब उनसे पूछा कि क्या उन्होंने जीवन में कोई गलती की हैl इसपर उन्होंने अपने बिगड़ो रिश्तों के बारे में बात की हैl उन्होंने कहा कि कुछ वर्ष पहले वह खुद को ही डेट कर रही थी क्योंकि उनका बॉयफ्रेंड कभी कोई प्रयास नहीं करता था

इस बारे में बताते हुए त्रिशाला ने कहा, ‘बड़ी कहानी छोटी में यह है कि वह मुझे कूड़े के ढेर की तरह ट्रीट करता था और हर दिन करता थाl मुझे लगता था कि उसका बुरा दिन रहा होगा वह अपने जीवन में बुरे दौर से गुजर रहा थाl तो मुझे लगता था कि कल शायद अच्छा होगाl हालांकि वह कल कभी नहीं आया और रिश्ता और बिगड़ता चला गया’ त्रिशाला ने अपने फैंस से यह भी कहा कि वह कमजोर महसूस न करें  उन्होंने यह भी कहा कि खुद को ठीक करने की भी एक प्रक्रिया होती है उन्होंने कहा कि वह इस बिगड़ते रिश्ते से दूर हो गई और इसके बाद उन्होंने खुद को ढूंढा

त्रिशाला ने लिखा, ‘मेरी गलतियों के लिए मैं ही जिम्मेदार हूंl मैं अपने लिए खड़ी नहीं हो रही थी और मैं उसे अपने साथ ऐसा व्यवहार करने दे रही थी, जो मुझे नहीं करने देना चाहिए था मुझे खुद पर शर्म आनी चाहिए लेकिन अब मैं बड़ी हो गई हूं मैंने सीखा है और आज मैं खुश हूंl’ त्रिशाला ने पिता संजय दत्त के ड्रग एडिक्शन के बारे में भी बात की

उन्होंने लिखा, ‘जब मेरे पिता के ड्रग्स केस की बात आती हैl उन्हें इस लड़ाई से हर दिन लड़ना थाl भले ही वह इसका उपयोग नहीं कर रहे थेl मुझे मेरे पिता पर गर्व है कि उन्होंने इस बात को माना कि उन्हें समस्या है उन्होंने इसके लिए उपाय भी ढूंढाl दुनिया में ऐसा कुछ भी नहीं है, जिसके बारे में शर्म किया जा सके।’


विडियों समाचार