आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत नागरिक सुरक्षा कोर द्वारा निकाली गयी तिरंगा यात्रा

आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत नागरिक सुरक्षा कोर द्वारा निकाली गयी तिरंगा यात्रा

सहारनपुर [24CN]। आजादी का अमृत महोत्सव को उत्कृष्ट ढंग से मनाते हुए आज नागरिक सुरक्षा कोर ने देश प्रेम से ओतप्रोत होकर तिरंगा यात्रा निकाली। देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में आज जनपद में यात्रा निकाली गई और चीफ वार्डन ने सभी वार्डनो को देश भक्ति में राष्ट्रहित में कार्य करने का संकल्प दिलाया।

भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर पूरे भारत मे आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी के अंतर्गत आज जनपद के नागरिक सुरक्षा के वार्डनो ने तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जो कि कलेक्ट्रेट स्थित नागरिक सुरक्षा के मुख्य कार्यालय से प्रारंभ होकर कोर्ट रोड, सोफिया मार्केट, घंटाघर से रेलवे रोड स्टेशन से होता हुआ गाँधी पार्क स्थित नागरिक सुरक्षा के प्रभागीय कार्यालय पहुंची, जहा चीफ वार्डन राजेश कुमार जैन द्वारा रैली का समापन किया गया।

तिरंगा रैली नागरिक सुरक्षा के उपनियंत्रक शिवराज सिंह, चीफ वार्डन राजेश कुमार जैन व सहायक उप नियंत्रक योगेश श्रीवास्तव के दिशा निर्देशन और नेतृत्व में निकाली गई। तिरंगा यात्रा के समापन पर नागरिक सुरक्षा के चीफ वार्डन राजेश जैन ने सभी वार्डनो का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस शुभ अवसर पर हम आज़ादी के 75 वें वर्ष के पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव मना रहे हैं। इसी कडी में आज ये तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया जिसके माध्यम से लोगों में देश के प्रति प्रेम भावना व आपसी सोहार्द बढाने का सफ़ल प्रयास किया गया। देश को आज़ादी दिलाने में अपना जीवन बलिदान करने वाले वीर सपूतों को ये यात्रा समर्पित है। इस यात्रा की सफलता के लिए सभी वार्डनों का आभार जताते हुए आने वाले 100 दिनों मे आजादी के अमृत महोत्सव के संबध मे होने वाले कार्यक्रमों मे बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने को कहा। उन्होंने बताया कि इसी उपलक्ष मे 31 मई को प्रातः 10 बजे जिला चिकित्सालय स्थित ब्लड बैंक मे रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा।

डिप्टी कंट्रोलर शिवराज सिहं ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के संबंध मे होने वाले कार्यक्रमों में ये तिरंगा यात्रा का आयोजन नागरिक सुरक्षा द्वारा किया गया। जिसको सभी वार्डनों ने उत्साह के साथ शहर में मुख्य मार्ग से यात्रा निकाल कर लोगों में एक अच्छा संदेश दिया है। सहायक उपनियंत्रक योगेश श्रीवास्तव व डिप्टी चीफ़ मो० आलम ने बताया कि रैली के दौरान वार्डनांे ने मोटरसाईकलों पर तिरंगा झंडा लगा रखा था औऱ हाथों मे देश भक्ति के नारे की तख्तियां ली हुई थी औऱ देशभक्ति के नारे लगा रहे थे।

प्रभागीय वार्डन हंसंराज सैनी व रिषभ अग्रवाल, उप प्रभागीय वार्डन राकेश जैन, एम०पी०चावला व वसीम अखतर ने भी तिरंगा यात्रा के सफ़ल आयोजन पर सभी वार्डनो का धन्यवाद किया व सभी से भविष्य में भी होने वाले अमृत महोत्सव के कार्यक्रमों को सफ़ल बनाने में सहयोग करने का आवाहन किया।
तिरंगा यात्रा में मुख्य रूप से स्टाफ आफिसर अशोक सैनी, दीपक गुप्ता, आईसीओ नरेश सैनी, दीपक सिहं जगजीवन राठोर, नीना शर्मा,गिरीश चन्द पाण्डे, शह्ज़ाद फ़सीउज़्ज़मा ठकराल, सहीराम, अमित जैन, वीर सेन जैन, मनोज चोधरी, सरफ़राज़ खान, आदिल खा, निमेश जैन, वजाहत खान, नवीन जैन, सहित सेंकडो वार्डंन मौज़ूद रहे। कार्यक्रम का सफ़ल संचालन स्टाफ़ आफ़िसर टू चीफ़ वार्डन मौहम्मद यूनुस ने किया।