शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के परिसर में “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम का आयोजन

शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के परिसर में “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम का आयोजन

गंगोह [24CN] : शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में दिनांक 11-08-2022 को उत्तर प्रदेश राज्य उच्च शिक्षा परिषद द्वारा निर्देशित ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत स्वतंत्रता सप्ताह 11 अगस्त से 17 अगस्त 2022 तक ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सप्ताह भर चलने वाले इस कार्यक्रम में शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के परिसर में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा, जिसमे दिन बृहस्पतिवार को विश्वविद्यालय परिसर में प्रातः कुंवर शेखर विजेंद्र मेडिकल कॉलेज गंगोह से एक प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। इस प्रभात फेरी को शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह, संस्था के केयर टेकर सूफी जहीर अख्तर, डॉ. एस.के पाठक एवं जमशेद प्रधान जी के नेतृत्त्व में संचालित किया गया। तत्पश्चात शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के सेमिनार हॉल में ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम में झंडा वितरण का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कैराना लोकसभा सीट के सांसद माननीय श्री प्रदीप चौधरी जी, शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह, संस्था के केयर टेकर सूफी जहीर अख्तर, ने सर्वप्रथम माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित किया। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि दिनेश चौधरी, श्याम सिंह पँवार, गंगोह क्षेत्र के सम्मानित पत्रकार बंधू एवं अनेक सम्मानित व्यक्ति भी शामिल रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत में संस्था के केयर टेकर सूफी जहीर अख्तर जी द्वारा मुख्य अतिथि माननीय श्री प्रदीप चौधरी को पौधा एवं स्मृति चिन्ह भेट किया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन स्कूल ऑफ लिबरल आर्ट एंड लैंग्वेजेज में असिस्टेंट प्रोफेसर रितु शर्मा द्वारा किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्री प्रदीप चौधरी जी ने शोभित विश्वविद्यालय गंगोह की छात्रा श्रुति गर्ग को वर्ष 2021-22 के लिए बेस्ट स्टूडेंट्स की ट्रॉफी प्रदान करते हुए माता-पिता को भी सम्मानित किया । उन्होंने आगे अपने उद्बोधन में कहा कि बाबू विजेंद्र जी ने जो संघर्ष अपने जीवन में किया उसका लाभ आज हर वर्ग को सामान  रूप से प्राप्त हो रहा है। उन्होंने आगे विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री कुंवर शेखर विजेंद्र के द्वारा किये गए कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि जिस प्रकार से वो कार्य कर रहे है वो सब अच्छे संस्कारो का प्रतिफल है।

इस अवसर पर कार्यक्रम में संस्था के केयर टेकर सूफी जहीर अख्तर ने छात्रा श्रुति गर्ग को उनकी सफलता पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्वतंत्रता अर्थात आजादी से सभी को प्रेम होता हैं, इंसान ही क्या पशु पक्षी भी स्वयं को उन्मुक्त गगन में आजाद रहना चाहते हैं और अपने वतन की स्वतंत्रता का दायित्व केवल सैनिकों का नही बल्कि सभी देशवासियों का हैं।

कार्यक्रम के अंतिम सत्र में शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्री प्रदीप चौधरी जी का ह्रदय की गहराइयों से धन्यवाद प्रेषित किया और उन सभी सम्मानित व्यक्तियों का आभार प्रकट किया जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभाई, उन्होंने आगे कहा कि आज के समय में जो माता पिता अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा एवं अच्छे संस्कार देते हैं निश्चित ही वो बच्चे आने वाले समय में अपने माता पिता और देश का नाम रोशन करते हैं और सभी को गौरवान्वित महसूस कराते है।

इस अवसर पर कार्यक्रम में डॉ. जितेंद्र राणा, डॉ. प्रीति वशिष्ठ, डॉ. सीमा जागलान, डॉ. कुशाग्र गोयल, डॉ. विकास, डॉ. मिनाक्षी, डॉ. मोनिका अन्य सभी शैक्षिणिक एवं गैर-शैक्षिणिक कर्मचारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

 


विडियों समाचार