शैक्षिक भ्रमण के अंतर्गत जलियांवाला बाग में दी शहीदों को श्रद्धांजलि

शैक्षिक भ्रमण के अंतर्गत जलियांवाला बाग में दी शहीदों को श्रद्धांजलि
स्वर्ण मन्दिर अमृतसर में मत्था टेंकने पहुंचे आरके मेहता कालेज के छात्र छात्राएं

भारतपाक सीमा पर लिया सीमा बाघा बार्डर पर बिटिंग रिट्रिट सेरेमनी का आनन्द

गंगोह। एतिहासिक स्वर्ण मंदिर व भारत-पाक सीमा बाघा बार्डर पर बिटिंग रिट्रिट सेरेमनी देखकर लौटें आरके मेहता इण्टर कालेज की छात्र परिषद सदस्यों का के कालेज पहुंचने पर स्वागत किया गया।

छात्र-छात्रायें शैक्षिक भ्रमण के अंतर्गत स्वर्ण मंदिर, जलियांवाला बाग के अलावा भारत-पाकिस्तान सीमा बाघा बार्डर बिटिंग रिट्रिट सेरेमनी देखने के लिये अमृतसर रवाना हुए। प्रधानाचार्य रोहिताश कुमार के नेतृत्व में गई 47 छात्र-छात्राओं की टीम ने अमृतसर के पवित्र सरोवर में स्नान कर स्वर्ण मंदिर के दर्शन किये। सिख धर्म और स्वर्ण मंदिर के इतिहास को दर्शाने वाले लेजर शो को देखा। जलियावाला बाग में शहीद हुए वीरों को नमन किया और अंग्रेजों के जुर्म की दास्तां सुनी। अटारी-बाघा बार्डर पहुंच बीएसएफ के 55 वें स्थापना दिवस कार्यक्रम का भव्य समारोह देखा और बिटिंग रिट्रिट सेरेमनी का आनन्द लिया। भारत माता की जय, हिन्दूस्तान जिन्दाबाद और वन्दे मातरम् के नारे लगाये और देशभक्ति गीतों पर नृत्य किया। इसके उपरान्त शैक्षिक भ्रमण को गये बच्चों की टीम ने गंगोह के लिए प्रस्थान किया। टूर कार्डिनेटर अध्यापक आरिफ राणा तथा मनोज शर्मा को टूर के सफल आयोजन पर बधाई दी। उप प्रधानाचार्य सुमन मेहता, प्रवीण शर्मा, मोनिका शर्मा, अभिनव कौशिक, नैन कुमार, नीरज कुमार का टूर की व्यवस्था में सहयोग रहा।


विडियों समाचार