श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर पंजाबी एकता समिति एवं गुरुद्वारा कलगीधर कमेटी द्वारा श्रद्धांजलि समागम आयोजित

श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर पंजाबी एकता समिति एवं गुरुद्वारा कलगीधर कमेटी द्वारा श्रद्धांजलि समागम आयोजित
  • सहारनपुर में शबद कीरतन करते रागी जत्थे।

सहारनपुर। श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज, भाई सतीदास, भाई मतीदास एवं भाई दियाला जी के 350वें शहादत दिवस के अवसर पर स्थानीय पंजाबी एकता समिति एवं गुरुद्वारा कलगीधर कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में बीती रात न्यू गोपाल नगर (रुडक़ी कैंप) स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु कलगीधर सिंह सभा में भव्य कीर्तन समागम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत ग्रंथी ज्ञानी जोगिंदर सिंह जी द्वारा रहिरास साहिब के पाठ से हुई। इसके उपरांत नाम रस सोसाइटी द्वारा श्री सुखमनी साहिब का पाठ किया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण लुधियाना से आमंत्रित विश्व प्रसिद्ध कीर्तन जत्थे भाई जोधबीर सिंह जी द्वारा किया गया गुरुबाणी कीर्तन रहा, जिसमें श्री गुरु तेग बहादुर जी की शिक्षाओं एवं शहादत के इतिहास ेको श्रवण कराया गया। कार्यक्रम की अरदास हैड ग्रंथी ज्ञानी बीर सिंह जी ने की।

समारोह का संचालन पंजाबी एकता समिति के अध्यक्ष एम. पी. सिंह चावला ने किया। कार्यक्रम के अंत में सैकड़ों की संख्या में उपस्थित संगत ने गुरु का लंगर छका। कार्यक्रम को सफल बनाने में गुरुद्वारा कमेटी एवं पंजाबी एकता समिति के पदाधिकारियों कृ अवतार सिंह मिगलानी, राजीव फुटेला, अरुण अरोड़ा, सन्नी परुथी, बब्बू, गुरजीत मल्होत्रा, रमनीक सचदेवा, भानू परुथी, सतीश कुक्कड़, राकेश सचदेवा सहित अन्य सदस्यों का विशेष योगदान रहा।

इस अवसर पर विधायक राजीव गुम्बर, हेमंत अरोड़ा, पाली कालड़ा, सुपनीत सिंह, गौरव गाबा, योगेश दुआ, दविंदर चढ़ा, गोविंदर सिंह, कपिल मल्होत्रा, जी. एस. भोला, तेजपाल सिंह, परविंदर मनचंदा, छवप्रीत सिंह, गगनदीप सिंह, पुनीत धीर, जसपाल चावला, सुखविंदर सिंह, गोपाल मेहंदीरत्ता सहित सभी गुरुद्वारा समितियों, मोर्निंग क्लब, व्यापार मंडलों एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।