पेड हमें शुद्ध वायु एवं ऑक्सीजन देते हैं: शान्तनु जी महाराज

पेड हमें शुद्ध वायु एवं ऑक्सीजन देते हैं: शान्तनु जी महाराज
  • वृक्षारोपण करते शान्तनु जी महाराज व अन्य

देवबंद  [24CN]: उत्तर प्रदेश जन कल्याण मंच द्वारा पर्यावरण सप्ताह के अंतर्गत ग्राम बाबूपुर नगली स्थित शिव मंदिर प्रांगण में वृक्षारोपण किया।

इस अवसर पर योग गुरु शांतनु जी महाराज ने मंत्रों उच्चार कर पेड़ लगाया। उन्होंने कहा की पेड हमें शुद्ध वायु एवं ऑक्सीजन देते हैं और नदी नालो पर लगे पेड़ मिट्टी के कटान को रोकने का काम करते हैं। कहा कि हमे अपने जीवन में हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए। चै ओमपाल सिंह ने गांव वासियों को सलाह देते हुए कहा कि  विवाह शादी और अपने जन्मदिन एवं अपने बुजुर्गों की याद में छायादार फलदार वृक्ष लगाने चाहिए और इसको संकल्प के रूप में पालन करना चाहिए ताकि सब को पर्यावरण के तहत छाया  मिल सके और महामारी के समय ऑक्सीजन के सिलेंडर ना ढूंढने पढ़ें। इस अवसर पर डॉ प्रदीप वर्मा, अंग्रेश पवार, मास्टर कंवर पाल सिंह, सुरेश राठी, उधम सिंह, बिरम सिंह, डॉक्टर भानु प्रताप सिंह, वाजिद अली आदि लोग मौजूद रहे।


विडियों समाचार