श्रद्धा एवं भक्ति के साथ मनाया गया संत प्रेम संन्तोषानन्द जी महाराज का त्रयोदश स्मृति दिवस

श्रद्धा एवं भक्ति के साथ मनाया गया संत प्रेम संन्तोषानन्द जी महाराज का त्रयोदश स्मृति दिवस
  • सहारनपुर में संत प्रेम संतोषानंद जी महाराज का स्मृति दिवस मनाते श्रद्धालु।

सहारनपुर। अनंत श्री विभूषित संत शिरोमणि परम पूज्य 108 श्री संत प्रेम संन्तोषानन्द जी महाराज का त्रयोदश पावन स्मृति दिवस नगर में अत्यंत श्रद्धा एवं भक्ति भाव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। श्री संत प्रेम सेवानन्द की अध्यक्षता में आयोजित यह कार्यक्रम श्री अद्वैत स्वरूप आश्रम, मिगलानी बिल्डिंग, अशोक नगर में संपन्न हुआ। स्मृति दिवस के प्रथम दिन सुंदरकाण्ड पाठ का आयोजन किया गया, जबकि दूसरे दिन श्रद्धालुओं ने संतों के प्रवचन सुने और आध्यात्मिक लाभ प्राप्त किया।  इस  पावन अवसर पर आयोजित भंडारे में बड़ी संख्या में भक्तों ने सहभागिता की। कार्यक्रम में श्री संत प्रेम सेवानन्द सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे। आयोजन का वातावरण भक्ति, श्रद्धा और सेवा भाव से ओतप्रोत रहा।