गन्नों से भरी ट्रैक्टर ट्राली का संतुलन बिगड जाने चालक की मौके पर दर्दनाक मौत

- ट्रेक्टर ट्राली से टूटी एसडीएम कोर्ट की दीवार
देवबंद [24CN]: गन्नो से भरी ट्रैक्टर ट्राली का संतुलन बिगड जाने से ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई और चालक की नीचे गिरने से लगी गंभीर चोट के कारण मौके पर ही मौत हो गई।
देवबंद क्षेत्र के ग्राम रणखंडी निवासी सुधीर उर्फ कल्लू पुत्र तेजपाल 25 वर्ष अपनी ट्रैक्टर ट्राली में क्षेत्र के ही एक गन्ना सेंटर से गन्ना लादकर शुगर मिल में ले जा रहा था। बताया जाता है कि रात में जब लगभग 2 बजे वह एसडीएम कोर्ट के निकट पहुंचा तो वहां हाईवे पर बने स्पीड ब्रेकर के कारण ट्रैक्टर ट्रॉली का संतुलन बिगड़ गया और ट्रेक्टर ट्राली चला रहा सुधीर उछलकर दूर जा गिरा जबकि ट्रेक्टर वही अनियंत्रित होकर एसडीएम कोर्ट की दीवार से जा टकराया। बताया जाता है कि सुधीर कि नीचे गिरने से गंभीर चोट लगने के कारण मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बिना पोस्टमार्टम के ही मृतक का शव उसके परिजनो को सौंप दिया। सुधीर की मौत से परिजनो में कोहराम मच गया।
हिजांम ने स्पीड ब्रेकर मानक के अनुरूप बनाये जाने पर जताया रोष
घटना पर नाराजगी जताते हुए हिजांम के प्रान्तीय अध्यक्ष ठा0 सुरेन्द्रपाल सिंह एडवोकेट ने कहा कि एसडीएम कोर्ट के सामने बने स्पीड बे्रकर के कारण यह घटना हुई और एक गरीब असमय मौत के मुंह में चला गया। उन्होने यह भी कहा कि स्पीड ब्रेकर मानक के अनुरूप नही बना है और भविष्य में भी इसके कारण और दुर्घटनाऐें होना सम्भावित है।