बिजली के खम्बे में करंट आने से पशुपालक के चार मवेशियों की दर्दनाक मौत

बिजली के खम्बे में करंट आने से पशुपालक के चार मवेशियों की दर्दनाक मौत
  • बिजली के खम्बे में करंट आने के कारण अकाल मौत का ग्रास बने पशु

देवबंद [24CN]: बिजली विभाग की लापरवाही के चलते बिजली के खम्बे में आये करंट की चपेट में आकर पशु पालक के चार मवेशियों की दर्दनाक मौत हो गई। पीडित पशु स्वामी ने एसडीएम देवबंद दीपक कुमार को तहरीर दीकर आर्थिक सहायता की मांग की है।

मंगलवार को नगर के मौहल्ला शाहरमजुददीन स्थित शाह विलायत कब्रिस्तान के बाहर बंधे पशु पालक व्यापारी शहजाद पुत्र रिजवान के बिजली के खम्बे में कंरट आने के कारण उसके चार कटरांे की मौत हो गई। पीडित शहजाद ने बताया कि वह पशुपालक है। और पशुओं की खरीद फरोख्त करके अपने परिवार का खर्चा चलाता है। बताया कि बकरीद के लिए उसने 4 कटरे खरीदे थे जो मंगलवार की सुबह दस बजे शाह विलायक कब्रिस्तान के बाहर बधें हुए थे जहंा बिजली के खम्बे में करंट आनें से चारों मवशियों की मौके पर ही मौत हो गई। पीडित ने बताया कि इस घटना से उसे करीब सवा लाख रूपये का नुकसान हुआ है। पीडित पशु स्वामी ने एसडीएम को तहरीर देकर आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की