छ‘ दिन मे तीन बार फुंका टरासंफार्मर, रखे गये टरांसफार्मर की गुणवत्ता पर उठे सवाल

छ‘ दिन मे तीन बार फुंका टरासंफार्मर, रखे गये टरांसफार्मर की गुणवत्ता पर उठे सवाल
  • फोटो फुंका टरासंफार्मर

नकुड 19 जनवरी इंद्रेश।  ये ओवरलोड है या कुछ ओर । पंरतु यह सच है कि नकुड के पुराने अडडे के पास रखा चार सौ केवी को टरांसफार्मर पिछले छः दिनों मे तीन बार फुंक चुका है। बार बार टरासंफार्मर फुंकने से कस्बे के एक चोथयी आबादी कंपकपंाती सर्दी में अंधेरे मे रहने को मजबूर है।

कस्बे के मौहल्ला जोगियान, बंजारान, अफगानान, सदरबाजार मे बिजली की आपूर्ति के लिये पुराने बस अडडे पर 400 केवी टरासंफार्मर रखा हुआ है। एक सप्ताह पूर्व यह टरांसंफार्मर फंुक गया तो नगर वासियो ने इसकी शिकायत विभागीय अधिकारियों से की । जिसके बाद अगले दिन दुसरा टरांसफार्मर रख दिया गया। पंरतु यह टरांसफार्मर 12 घंटे भी नहंी चल पाया । ओर यह चंछ घंटे बाद ही फंक गया।

जिसके बाद दुसरा टरंासफार्मर मंगाया गया। जो चंद घंटे बाद फंुक गया। बार बार टरासंफार्मर फंुकने से विभाग की मंशा पर सवाल खडे हो रहे है। नगर वासियो का कहना है कि गुणवत्ता ठीक न होने से टरांसफार्मर फुंक रहे है। विभागीय अधिकारियों व टरांसफार्मर सप्लाई करने वाली फर्म की मिलीभगत से अधोमानक टरांसफार्मर रखे जाते है जो बिजली का लोड नही ले पाते ओर रखने के तुरंत बाद फुंक जाते है।

उधर विभागीय अधिकारियो का कहना है कि सर्दी के मौसम मे ओवर लोड होने से टरांसफार्मर फुंक जाते है। बहरहाल कारणर कुछ भी हो कस्बे के लोग कंपकपाती सर्दी मे अंधेरे मे रहने को मजबूर है। पूर्व सभासद अफजाल निजामी, इरफान पंसारी, महमूद हसन, बंदाहसन हकीम सूलेमान, नसीर कुरैशी, इरशाद कुरैशी,हाफीज नौसाद आदि ने बार बार टरासंफार्मर फुंकने की जांच कराने की मांग कर रहे है।


विडियों समाचार