कार्यशाला में पुलिसकर्मियों को दिया प्रशिक्षण

कार्यशाला में पुलिसकर्मियों को दिया प्रशिक्षण
  • सहारनपुर में पुलिस लाईन सभागार में आयोजित कार्यशाला में प्रशिक्षण लेते पुलिसकर्मी।

सहारनपुर [24CN]। यूपी आर्थोपैडिक एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित इच वन-सेव वन कार्यशाला में पुलिसकर्मियों को सड़क दुर्घटना, आपदा प्रबंधन, हृदयाघात व अन्य किसी चिकित्सकीय आकस्मिकता के दौरान बेसिक लाईप सपोर्ट का प्रशिक्षण दिया गया।

पुलिस लाईन सभागार में आयोजित प्रशिक्षण के दूसरे दिन यूपी आर्थोपैडिक एसोसिएशन के डा. गिरीश डंग व डा. शशीकांत सैनी ने जनपद में तैनात पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को इच वन-सेव वन थीम पर सड़क दुर्घटना, आपदा प्रबंधन हृदयाघात व अन्य किसी चिकित्सकीय आकस्मिकता के दौरान बेसिक लाईफ सपोर्ट का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान सीओ नगर प्रथम अजेंद्र यादव, प्रतिसार निरीक्षक वीरेंद्र बहादुर, पुलिस लाईन व यातायात विभाग में नियुक्त लगभग 52 अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।