ट्रक की टक्कर से गार्ड समेत तीन की दर्दनाक मौत
गागलहेड़ी [24CN]। थाना गागलहेड़ी क्षेत्रांतर्गत बेहड़ी गुर्जर के समीप फैक्ट्री से ड्यूटी कर लौट रहे दो बाइक सवारों को सामने से आ रहे ट्रक द्वारा टक्कर मारने से दोनों ट्रक के पहिए तले कुचले जाने से दर्दनाक मौत हो गई। जबकि सड़क किनारे खड़ा एक डिपो का गार्ड भी ट्रक की चपेट में आने से गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार आज प्रात: थाना गागलहेड़ी क्षेत्रांतर्गत गांव भाम्भरी निवासी भोपाल सिंह पुत्र सकटूराम व थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के हनुमान नगर निवासी सुशील कुमार पुत्र नेतराम अपनी-अपनी बाइक से भगवानपुर स्थित फैक्ट्री से ड्यूटी कर लौट रहे थे। बताया जाता है कि जैसे वे बेहड़ी गुर्जर गांव के समीप कोका कोला डिपो के पास पहुंचे तो सामने से आ रहे ट्रक ने बराबर-बराबर चल रहे दोनों बाइक सवारों को टक्कर मार दी जिसके चलते दोनों बाइक सवारों की ट्रक के पहिए तले कुचले जाने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
उधर ट्रक की चपेट में आने से सड़क किनारे खड़ा कोका कोला डिपो का गार्ड ओमकुमार पुत्र सुमेरचंद निवासी बुड्ढाखेड़ा भी गम्भीर रूप से घायल हो गया। ओमकुमार के परिजन उसे उपचार के लिए निजी अस्पताल में ले गए जहां उपचार के दौरान ओमकुमार की भी मौत हो गई। उधर दुर्घटना होते ही चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी।