मिल में गन्ना डाल कर लोट रहे किसान की ट्रैक्टर पलटने से दर्दनाक मौत, परिजनो में मचा कोहराम

मिल में गन्ना डाल कर लोट रहे किसान की ट्रैक्टर पलटने से दर्दनाक मौत, परिजनो में मचा कोहराम
  • टैªक्टर ट्राली के नीचे दबा किसान

देवबंद [24CN]: ट्रैक्टर ट्राली द्वारा शुगर मिल में गन्ना डालकर लौट रहे किसान की देर रात अचानक ट्रैक्टर ट्राली पलट जाने से दर्दनाक  मौत हो गई, किसान की अचानक हुई मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कपूरी गोविंदपुर निवासी 47 वर्षीय किसान संदीप यादव शुक्रवार की देर रात करीब 1 बजे त्रिवेणी शुगर मिल में ट्रैक्टर ट्रली द्वारा गन्ना डाल कर गाव लौट रहा था। इसी दौरान जब वह देवबंद झबरेड़ा मार्ग पर स्थित भनेड़ा खास पेट्रोल पंप के निकट पहुंचा तो अंधेरे व खराब मौसम के चलते उसका ट्रैक्टर ट्राली सड़क किनारे गहरी खाई में पलट गया, जिससे ट्रैक्टर चला रहे संदीप यादव की ट्रैक्टर के नीचे आ जाने के कारण मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। देर रात हुए इस हादसे की जानकारी राहगीरों के द्वारा पुलिस को दी गई। उसके बाद ग्रामवासियों और पुलिस के द्वारा बमुश्किल शव को ट्रैक्टर के नीचे से निकाला गया।

सूचना मिलने पर पहुंचे परिजन बगैर किसी कानूनी कार्रवाई के किसान के शव को अपने साथ ले गए, पुलिस के अनुसार हादसा मौसम खराब होने के चलते अंधेरे के कारण हुआ है, जिसमें ट्रैक्टर चालक किसान की मौके पर ही मौत हो गई। उधर, अचानक किसान की मौत होने के कारण उसके परिवार में कोहराम मचा गया है।