पंजाब के बठिंडा में दर्दनाक हादसा, यात्रियों से भरी बस नाले में गिरी; 8 लोगों की मौत

पंजाब के बठिंडा में दर्दनाक हादसा, यात्रियों से भरी बस नाले में गिरी; 8 लोगों की मौत
बठिंडा। पंजाब के बठिंडा में एक बस के नाले में गिर जाने से बड़ा हादसा हो गया। जिले के अंतर्गत गांव जीवन सिंह वाला के पास भारी बारिश के बीच एक बस पुल की रैलिंग को तोड़ते हुए नाले में जा गिरी। इस हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, कई यात्री घायल भी हैं।

घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती

हादसा उस वक्त हुआ जब बस तलवंडी साबो से बठिंडा जा रही थी। अधिकारियों ने बताया कि लोगों को बस से बाहर निकालने के लिए स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि पुलिस और जिला प्रशासन ने भी बचाव अभियान चलाया और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। 


विडियों समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *