सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान के तहत विद्यार्थियों को यातायात से संबंधित जानकारियां दी गई।
- सडक सुरक्षा जागरूकता अभियान के अन्तर्गत बच्चों को जानकारी देते हुए
देवबंद [24CN]: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय और खेड़ामुगल के बनारसी दास इंटर कॉलेज में सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान के तहत विद्यार्थियों को यातायात से संबंधित जानकारियां दी गई। साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी कराया गया।
राजकीय डिग्री कॉलेज में शुक्रवार को तीन दिवसीय सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान का समापन हुआ। अंतिम दिन निबंध लेखन प्रतियोगिता हुई। छात्र छात्राओं ने अपनी लेखकीय समता का परिचय दिया। सड़क सुरक्षा को लेकर चित्रकला और क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ। प्राचार्य डॉ. गौरव बालियान ने बताया कि निबंध प्रतियोगिता में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा काजल प्रथम स्थान, सिद्धार्थ राणा द्वितीय और सिमरन तृतीय स्थान पर रही। चार्ट प्रतियोगिता में खुशी प्रथम, कुमारी खुशी कुमारी द्वितीय, सिमरन तृतीय स्थान पर रही। इसी प्रकार क्वीज प्रतियोगिता में आशुतोष प्रथम, राहुल द्वितीय और अनन्या तृतीय स्थान पर रही।
संचालन डॉ. कुसुमलता ने किया। इसमें डॉ. रूबी, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. आरिफ, डॉ. टीना आदि मौजूद रहे। वहीं, खेडामुगल के बनारसी दास इंटर कॉलेज में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत गोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसमें संबंधित चैकी इंचार्ज विकास तोमर ने विद्यार्थियों को यातायात संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां दी। इस दौरान विद्यालय स्टॉफ मौजूद रहा।