यातायात पुलिस ने वाहनों पर लगाए रिफ्लैक्टर
![यातायात पुलिस ने वाहनों पर लगाए रिफ्लैक्टर](https://24city.news/wp-content/uploads/2022/11/11spur5.gif)
- सहारनपुर में वाहनों पर रिफ्लैक्टर लगाता यातायात पुलिसकर्मी।
सहारनपुर [24CN]। यातायात पुलिस ने सर्दी के मौसम में कोहरे के दौरान होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव के लिए अनेक वाहनों पर रिफलैक्टर लगाए तथा वाहन चालकों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया ताकि होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।
गौरतलब है कि सर्दी के मौसम में पडऩे वाले कोहरे के दौरान होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए आज यातायात पुलिस द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. विपिन ताड़ा के निर्देशानुसार एक अभियान चलाकर ट्रैक्टर-ट्रालियों, टैम्पू, ट्रकों व बसों पर रिफ्लैक्टर लगाए गए ताकि कोहरे के दौरान होने वाली दुर्घटनाओं पर रोक लगाई जा सके। इस दौरान यातायात पुलिस कर्मियों द्वारा वाहन चालकों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें प्रेरित किया। इस दौरान उन्होंने वाहन चालकों को शराब पीकर वाहन न चलाने, ओवरटेक न करने तथा ओवरलोड न करने के प्रति भी जागरूक किया।