यातायात पुलिस ने काटे 1114 वाहनों के चालान

यातायात पुलिस ने काटे 1114 वाहनों के चालान
  • सहारनपुर में यातायात के नियमों की जानकारी देते यातायात पुलिसकर्मी।

सहारनपुर [24CN]। यातायात पुलिस द्वारा यातायात माह के दौरान वाहन चालकों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए चलाए जा रहे अभियान में विगत दस दिनों में 1114 से अधिक वाहनों के चालान काटकर 14 लाख 87 हजार 500 रूपए से अधिक जुर्माना वसूल किया गया।

गौरतलब है कि शासन के निर्देशानुसार पुलिस विभाग द्वारा नवम्बर माह को यातायात माह के रूप में मनाया जाता है। पूरे नवम्बर माह में यातायात पुलिस द्वारा वाहन चालकों को यातायात नियमों का प्रयोग करने के साथ-साथ हैलमेट लगाने के प्रति जागरूक किया जाता है। विगत एक नवम्बर को एसएसपी आकाश तोमर द्वारा यातायात माह का शुभारम्भ किया गया था जिसके बाद यातायात पुलिस द्वारा विगत दस दिनों में लगातार अभियान चलाकर वाहन चालकों के चालान काटे गए। हालांकि अनेक वाहन चालकों द्वारा पुलिसकर्मियों की मिन्नत व कुशामंदें भी की गई परंतु इन सबको दरकिनार कर वाहनों के चालान काटे गए।

इस दौरान 1114 वाहनों के चालान काटकर उनके स्वामियों से 14 लाख 87 हजार 500 रूपए शमन शुल्क वसूल किया गया। इस दौरान 8 वाहनों को सीज भी किया गया। हालांकि अभी यातायात माह में 20 बचे हैं। यातायात पुलिस लगातार लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक भी कर रही है। इसके साथ-साथ स्कूली बच्चों को भी यातायात के नियमों से रूबरू कराकर उनका पालन करने की अपील की जा रही है।


विडियों समाचार