shobhit University Gangoh
 

यातायात पुलिस व परिवहन विभागन ने चलाया सघन वाहन चैकिंग अभियान, 4 वाहन किए सीज

यातायात पुलिस व परिवहन विभागन ने चलाया सघन वाहन चैकिंग अभियान, 4 वाहन किए सीज
सहारनपुर में वाहन चैकिंग करते यातायात निरीक्षक।

42 वाहनों के चालान काटकर 2 लाख 55 हजार रूपए जुर्मना वसूला

सहारनपुर। यातायात पुलिस व परिहवन विभाग द्वारा संयुक्त कार्यवाही के दौरान चैकिंग अभियान चलाकर चालानी कार्यवाही की गई जिसके तहत 42 वाहनों के चालान काटकर 2 लाख 55 हजार रूपए जुर्माना वसूला गया। इस दौरान चार वाहनों को सीज किया गया।

जिलाधिकारी एवं एसएसपी के निर्देश पर जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा यातायात व एआरटीओ प्रवर्तन के पर्यवेक्षण में यातायात पुलिस तथा परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से चैकिंग के दौरान नाबालिग छात्र-छात्राओं द्वारा वाहन चलाना, यातायात नियमों का उल्लंघन  करना एवं ऐसे ऑटो/ई-रिक्शा जो क्षमता से अधिक स्कूली छात्र-छात्राओं को लेकर चलते हैं, के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई। इस दौरान कुल 42 चालान कर 2 लाख 55 हजार रूपए का जुर्माना लगाया गया तथा 4 वाहन सीज किए गए।

कार्यवाही के दौरान वाहन चालकों, स्वामियों एवं अभिभावकों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किए गए। यातायात पुलिस ने चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में इसी प्रकार नाबालिग बच्चों द्वारा वाहन चलाए जाने पर अभिभावकों पर कार्यवाही की जाएगी।

विभागीय अधिकारी के अनुसार नाबालिग द्वारा वाहन चलाए जाने पर अभिभावकों अथवा वाहन स्वामियों पर 25 हजार रूपए का जुर्माना तथा तीन वर्ष की अवधि के लिए कारावास का प्रावधान है तथा 12 माह तक वाहन का रजिस्ट्रेशन निरस्त तथा अपराध करने वाले बच्चों 25 वर्ष की आयु के लिए लाइसेंस प्राप्त करने हेतु अपात्र घोषित किए जाने का प्रावधान है।

Jamia Tibbia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *