जागरूकता रैली निकालकर किया यातायात माह का शुभारम्भ

जागरूकता रैली निकालकर किया यातायात माह का शुभारम्भ
  • सहारनपुर में यातायात जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाते डीआईजी व एसएसपी।

सहारनपुर। यातायात पुलिस द्वारा चलाए जा रहे यातायात महाजागरूकता कार्यक्रम का शुभारम्भ सहारनपुर परिक्षेत्र के पुलिास उपमहानिरीक्षक सुधीर कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. विपिन ताड़ा व पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर यातायात रैली को रवाना करके किया।

स्थानीय रिजर्व पुलिस लाईन में आज यातायात महा जागरूकता कार्यक्रम का शुभारम्भ डीआईजी सुधीर कुमार सिंह, एसएसपी डा. विपिन ताड़ा व एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने संयुक्त रूप से गुब्बारे उड़ाने के बाद हरी झंडी दिखाकर यातायात जागरूकता रैली को रवाना किया।

रैली को रवाना करने से पूर्व सम्बोधित करते हुए डीआईजी सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि यातायात माह नवम्बर का उद्देश्य वाहन चालकों को यातायात के नियमों से अवगत कराकर उन्हें नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करना है ताकि यातायात के नियमों के पालन के अभाव में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. विपिन ताड़ा ने कहा कि यदि सभी वाहन चालक यातायात के नियमों का पालन करते हुए सीट बैल्ट व हैलमेट का पालन करें तो काफी हद तक सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि अधिकांश दुर्घटनाओं में यह देखने को मिलता है कि हैलमेट या सीट बैल्ट का प्रयोग न करने के कारण अनेक लोगों को असमय मौत का शिकार होना पड़ता है।

उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं से बचाव का एकमात्र उपाय यातायात के नियमों का पालन करना है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक सहित पुलिस लाईन में तैनात अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

 


विडियों समाचार