व्यापारियों ने किया नवागत मंडलायुक्त का स्वागत

व्यापारियों ने किया नवागत मंडलायुक्त का स्वागत
  • सहारनपुर में नवागत मंडलायुक्त का स्वागत करते व्यापारी।

सहारनपुर। पश्चिमी व्यापारी एकता व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारियों ने प्रदेशाध्यक्ष हरपाल सिंह वर्मा के नेतृत्व में नवागत मंडलायुक्त हृषिकेश भास्कर यशोद से मुलाकात कर उनका स्वागत किया तथा व्यापारियों की समस्याओं से अवगत कराकर उनका समाधान कराने की मांग की।

पश्चिमी व्यापारी एकता व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारी प्रदेशाध्यक्ष हरपाल सिंह वर्मा, प्रदेश महासचिव अनुज गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष रवि कुमार व जिलाध्यक्ष पवन गोयल के नेतृत्व में दिल्ली रोड स्थित मंडलायुक्त कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने नवागत मंडलायुक्त हृषिकेश भास्कर यशोद को बुके देकर उनका स्वागत किया तथा व्यापारियों की समस्याओं से अवगत कराया।

मंडलायुक्त श्री यशोद ने व्यापारियों की समस्याओं को सुनने के बाद उनका समाधान कराने का आश्वासन देते हुए कहा कि सहारनपुर में स्मार्ट सिटी के कार्यों में तेजी लाई जाएगी तथा स्मार्ट सिटी के सभी कार्य समय से पूरे कराए जाएंगे। इस दौरान मंडी समिति अध्यक्ष गुलशेर आढ़ती, उपाध्यक्ष शाहनवाज मलिक, प्रदेश सचिव प्रवीण जग्गा, गुफरान मलिक, मौ. शौकीन, पंकज गौतम, वीरेंद्र गुप्ता, पवन जैन, राजकुमार सैनी, हैदर अली आजाद, मनोज विश्वकर्मा आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।


विडियों समाचार