व्यापारियों ने नवागत एसएसपी का स्वागत

सहारनपुर [24CN]। पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारियों ने जिलाध्यक्ष जयवीर राणा के नेतृत्व में नवागत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन टाडा की सहारनपुर में तैनाती होने पर स्वागत किया। पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारी जिलाध्यक्ष जयवीर राणा के नेतृत्व में पुलिस लाईन पहुंचे जहां उन्होंने नवागत एसएसपी विपिन टाडा का स्वागत किया।

व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन टाडा ने कहा कि सभी को सम्मान देते हुए काम करना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि व्यापारी समाज हमेशा इंसानियत के नाते काम करता है और पुलिस को सहयोग करता है। उन्होंने कहा कि हम सभी को प्राथमिकता के अनुरूप सम्मान देते हुए कार्य करेंगे और व्यापारी समाज से भी अपेक्षा है कि वह सजग और जागरूक रहे तथा अपने-अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटी कैमरे लगवाएं ताकि आपराधिक घटनाओं में पुलिस को सहयोग मिल सके।

जिलाध्यक्ष जयवीर राणा ने कहा कि व्यापारी समाज हमेशा प्रशासन और पुलिस विभाग के एक सजग प्रहरी के रूप में साथ निभाता है और इंसानियत के नाते अपने-अपने प्रतिष्ठानों पर वह बिना जातिगत भेदभाव के व्यापार करता है। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश संगठन मंत्री सुमित मलिक, जिला प्रभारी अरूण गुप्ता, जिला कोषाध्यक्ष अमित मदान, अरविंद गोयल, साहिल गाबा, जौली प्रजापति, दिव्यलोक त्यागी, प्रवीण सैनी, सुशील काम्बोज, विजय बंसल, प्रवीण जैन, पंकज मदनूकी, मनीष कश्यप, मुकेश गोयल आदि मौजूद रहे।