मूल्य वृद्धि के विरोध में व्यापारियों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

- सहारनपुर में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने जाते व्यापारी।
सहारनपुर [24CN] । सामाजिक उद्योग व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारियों को मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस के मूल्यों में कमी करने तथा निजी स्कूलों में 25 प्रतिशत फीस कटौती करने की मांग की। को लेकर आज सामाजिक उद्योग व्यापार मण्डल से जुड़े व्यापारियों ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। सामाजिक उद्योग व्यापार मंडल से जुड़े पदाधिकारी महानगर अध्यक्ष राजेश गुलाटी के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पहुंचे तथा मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी अखिलेश सिंह को सौंपा।
उन्होंने मांग की कि पश्चिी उत्तर प्रदेश में में पिछले लंबे समय से उच्च न्यायालय की खंडपीठ स्थापना कराने को लेकर अधिवक्ता व आमजन आंदोलनरत हैं। इस बहुप्रतिष्ठित मांग को लगभग 40 वर्ष हो चुके है, जिसे अतिशीघ्र पूर्ण कराकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में उच्च न्यायालय की खंडपीठ स्थापित की जाए। उन्होंने कहा कि कोविड 19 का द्वितीय चरण प्रारंभ हो चुका है। इस बीमारी ने फिर से लोगों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है, ऐसे में निजी स्कूल संचालक बच्चों के अभिभावकों का शोषण कर रहे है, जिसमें 25 प्रतिशत फीस कटौती कर अभिभावकों को राहत दी जाये।
इसके अलावा पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस के दाम लगातार आसमान छू रहे है, जिससे गरीब, मजदूर तबके को अत्याधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सरकार इस मामले में हस्तक्षेप कर मूल्य वृद्धि पर लगाम कसे और टैक्सों में कटौती कर प्रदेश की जनता को राहत देने का काम किया जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में राजू सुखीजा, राजेन्द्र चावला, अमित चौधरी, राहुल कलसियान, सुशील कुमार, सचिन तनेजा, प्रताप सिंह, नरेन्द्र कुमार, विरेन्द्र बहल, गौरव गुम्बर, शिव खेत्रपाल, सुमित सडाना, मौ.अमान, शिवा पालीवाल, राजीव बादल आदि शामिल रहे।