चोरी की घटना के खुलासे की मांग को लेकर एसपी सिटी से मिले व्यापारी

- सहारनपुर में एसपी सिटी को ज्ञापन देने जाते व्यापारी प्रतिनिधि।
सहारनपुर। रामपुर मनिहारान कोतवाली क्षेत्रांतर्गत व्यापारी नीरज गुप्ता के यहां विगत 8 अप्रैल को हुई चोरी की घटना का खुलासा न होने के मामले को लेकर आज व्यापारी प्रतिनिधियों ने एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक से मिले और घटना के खुलासे की मांग की।
आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष जयवीर राणा की अगुवाई में व्यापारी पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक से उनके कार्यालय मिले और उन्होने बताया कि रामपुर मनिहारान में 8 अप्रैल को कपड़ा व्यापारी नीरज गुप्ता के घर हुई लाखों की चोरी की घटना हो गई थी जिसका आज तक भी पुलिस खुलासा नहीं कर पाई है। इस घटना को लेकर व्यापारी आहत हैं। उन्होंने कहा कि आज इस घटना को एक महीना हो गया है पुलिस अभी तक घटना का खुलासा नहीं कर पाई है जिस कारण व्यापारियों में लगातार आक्रोश बढ़ रहा है। इस तरह की घटनाओं का खुलासा जल्द से जल्द होना चाहिए जिससे समाज के अंदर भयमुक्त माहौल रहे।
नगर अध्यक्ष मुकुंद मनोहर गोयल ने अंसारी रोड पर मोटरसाइकिल चोरी की जानकारी एसपी सिटी को दी। एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने व्यापारी प्रतिनिधियों को आश्वासन देते हुए कहा कि शीघ्र ही घटनाओं का खुलासा कर दिया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में जिला महामंत्री सुशील काम्बोज, महानगर महामंत्री अजय शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष अमित मदान, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज मदनूकी, जिला उपाध्यक्ष शाहनवाज, रामपुर नगर अध्यक्ष नवीन गुप्ता, नीरज गुप्ता, राजेश गोयल, संजय, संदीप मित्तल आदि व्यापारी शामिल रहे।