विद्युत समस्याओं को लेकर विभाग अधिकारियों से मिले व्यापारी, की समाधान की मांग

विद्युत समस्याओं को लेकर विभाग अधिकारियों से मिले व्यापारी, की समाधान की मांग
  • सहारनपुर में विद्युत अधिकारी को ज्ञापन सौंपते व्यापारी।

सहारनपुर। विद्युत समस्याओं को लेकर व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल विभागीय अधिकारी से मिला और इस सम्बंध में ज्ञापन सौंपकर समस्याओं का समाधान कराए जाने की मांग की। उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल से जुड़े व्यापारी आज विद्युत विभाग कार्यालय पहुंचे और उन्होंने विभागीय अधिकारियों को विद्युत समस्याओं से सम्बंधित ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि बिजली का बिल जमा होने पर भी पूरे शहर में लोगों के कनेक्शन तार बदलने के नाम पर काटे जा रहे हैं। जबकि तार बदलने का काम बिजली विभाग का है। तार बदलने के नाम पर आम आदमी का उत्पीडऩ किया जाता है जो कि तुरंत बंद होना चाहिए। बिजली का बिल जमा न होने पर लोगों को समय न  देकर तुरंत कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जा रही है जो कि गलत है। व्यावसायिक कनेक्शन लेने वाले व्यापारियों को उनका सम्मान मिलना चाहिए और कागजों के नाम पर उनका उत्पीडऩ नहीं होना चाहिए और उनको तुरंत कनेक्शन दिए जाने चाहिए।

ओवरलोड के नाम पर लोगों का उत्पीडऩ बंद हो। उन्होंने कहा कि न्यूनतम बिल राशि को खत्म करके जितने यूनिट उपभोग हो उतने का ही बिल व्यापारियों का दिया जाए। सडक़ों पर बेवजह लटके हुए तारों को तुरंत ठीक कराया जाए एवं सडक़ों के किनारों पर लगे हुए पोलों को व्यवस्थित किया जाए क्योंकि इन पोलों के कारण अतिक्रमण को बढ़ावा मिलता है और जो पोल  सडक़ के बीच में आ गए हैं, उनके कारण दुर्घटना भी होती रहती हैं। इस प्रकार के खंभों को बिजली विभाग तुरंत हटाने की व्यवस्था करें। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल त्यागी, प्रदेश संगठन मंत्री नरेंद्र कोहली , प्रदेश मंत्री मनीष कालरा, मंडल अध्यक्ष अमित शर्मा, मंडल महामंत्री पंकज कालड़ा, मंडल कोषाध्यक्ष संदीप सैनी, प्रेस प्रवक्ता निखिल खत्री, जिलाध्यक्ष नरेश गोयल, महानगर अध्यक्ष पंकज गुप्ता, प्रभात शर्मा, मंडल संगठन मंत्री गुलशन, मंडल संगठन मंत्री संदीप वर्मा, कन्हैया आदि व्यापारी मौजूद रहे।


विडियों समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *