व्यापारियो ने कोतवाल को नगर की समस्याओ से अवगत कराया

व्यापारियो ने कोतवाल को नगर की समस्याओ से अवगत कराया
  • कोतवाल को बूके देकर स्वागत करते व्यापारी नेता

नकुड 5 दिसबंर इंद्रेश। नगर के व्यापारियों ने नवांगतुक प्रभारी निरिक्षक से मिलकर उन्हे नगर की शांति व्यवस्था की समस्याओ से अवगत कराया। कोतवाल ने व्यापारियो को समस्याओ का समाधान कराने का आश्वासन दिया। व्यापारियो ने प्रभारी निरिक्षक का अभिनंदन भी किया।

इस मौके पर व्यापार एवं उद्यौग प्रतिनिधिमंडल के जिला उपाध्यक्ष मनोज गोयल के नेर्तत्व में अनिल गोयल, राजकुमार प्रजापति , पंकज जैन, अमित वर्मा, अनुज सिंघल, अरूण चौधरी, देवकुमार त्यागी, राजीव त्यागी, विजय त्यागी, रजनीश गोयल, विपिन त्यागी नवांगतुक कोतवाल धर्मेंद्र कुमार से भेंट की । उन्होंने कि नशे के चलते नगर मे बढ रही चोरियों की घटनाओ पर चिंता व्यक्त की। कहा कि नशेडी लोग अपनी नशे की लत की पूर्ति के लिये चोरियों को अंजाम दे रहे है।

व्यापारियों ने संिर्दयों के मौसम मे रात्री गश्त बढाने तथा दिन के समय नगर मे स्कूलों की छुटटी के समय स्कूलो पर पुलिस निगरानी बढाने की मांग की। व्यापारियों ने कोतवाली मे आये कोतवाल धर्मेंद्र कुमार को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया । कहा सर्दियों मे अक्सर अपराधिक घटनाएं बढ जाती है। ऐसे मे पुलिस को अतिरिक्त निगरानी की व्यवस्था करनी चाहिए। ताकि असामाजिक तत्वों के होंसले न बढे। कोतवाल धर्मेदं्र कुमार ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि नगर व क्षेत्र मे कानून व्यवस्था को दुरूस्त करने के हर मुमकिन प्रयास किये जायेगे।

इस मौके पर व्यापारियों ने अवांगतुक कोतवाल को बुके देकर स्वागत किया। साथ ही व्यापारियो पे उन्हे हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

नकुड प्रेस क्लब नकुड के सरंक्षक नरेश गोयल , अध्यक्ष इंद्रेश त्यागी , कोषाध्यक्ष काजी साहिद अहमद व अरूण चैधरी व अनुज सिंघल ने भी कोतवाल धर्मेंद्र कुमार से भेंटकर उन्हे समस्याओ से अवगत कराया।

पुलिस व पीएसी ने किया पैदल मार्च

छः दिसबंर के मददेनजर पुलिस अधिकारियो ने पीएसी के साथ ग्राम दौलतपुर उर्फ चाप्परचीडी मे संदिग्ध वस्तुओ की चैकिंग कर पैदल मार्च निकाला गया। कोतवाल धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि इस मौके पर हर संदिग्ध वस्तु का बारिकी से निरिक्षण किया गया।


Leave a Reply