व्यापारियों ने नवागत मण्डलायुक्त का किया अभिनंदन

- सहारनपुर में मण्डलायुक्त का अभिनंदन करते व्यापारी
सहारनपुर। पश्चिमी व्यापारी एकता व्यापार मंडल से जुडे व्यापारियों ने प्रदेश अध्यक्ष हरपाल सिंह वर्मा व प्रदेश महासचिव अनुज गुप्ता के नेतृत्व में नवनियुक्त मंडलायुक्त अटल कुमार राय से मुलाकात कर व्यापारी समस्याओं से अवगत कराते हुए उनका समाधान कराने की मांग की।
पश्चिमी व्यापारी एकता व्यापार मंडल से जुडे व्यापारी प्रदेश अध्यक्ष हरपाल सिंह वर्मा व प्रदेश महासचिव अनुज गुप्ता के नेतृत्व में मण्डलायुक्त कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने मण्डलायुक्त को व्यापारियों की समस्याआंे से अवगत कराया। मण्डलायुक्त ने व्यापारियों की समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन देते हुए कहा कि किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर व्यापारियों ने नवनियुक्त मंडलायुक्त श्री राय को अंग वस्त्र पहनाकर व बुकें देकर अभिनंदन किया। इस अवसर प्रदेश उपाध्यक्ष रवि कुमार, युवा महानगर अध्यक्ष नरेंद्र कुमार, हाजी शमशेर, प्रवीण जग्गा, वीरेंद्र गुप्ता, राहुल कुमार, सुनील कश्यप, सुनील काम्बोज, अजय कुमार, विनोद वर्मा, सरदार गोविंद सिंह, राकेश वर्मा आदि मौजूद रहे।