जीएसटी कम करने के केंद्र सरकार के फैसले पर व्यापारियो ने जताया आभार

कहा आम जन पर आर्थिक बोझ कम होगा
नकुड 16 अक्टुबर इंद्रेश। केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी दरो की कमी करने के बाद भाजपा ने नगर मे व्यापारी सम्मेलन का आयोजन किया । सम्मेलन मे व्यापारियो व भाजपा नेताओ ने जीएसटी दरो मे कटौती को आमजन के हित मे बताते हुए सरकार का आभार जताया।
सम्मेलन मे भाजपा के व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश सयंोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने कहा कि जीएसटी दरो मे कटौती होने से आम आदमी के दैनिक जरूरतो के लिये खर्चे कम हुए है जिससे उनपर आर्थिक बोझ कम हुआ है। साथ ही इससे देश व प्रदेश के विकास मे अभूतपूर्व वृद्धि होगी। आत्मनिर्भर भारत , सशक्त भारत, विकसित भारत के विकास मे जीएसटी कटौती मील का पत्थर साबित होगी।
पालिकाध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मूल मंत्र स्वदेशी पर चलते हुए सभी को स्वदेशी उत्पादो को अपनाना चाहिए। जिससे देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने मे हमारा योगदान हो सकेगा। ओर भारत 2047 तक विकसित राष्टर बन सकेगा। इस मौके पर जिलामहामंत्री विरेंद्र पुंडीर, व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुधीर मिततल, व्यापारी नेता मनोज गोयल, पंकज जैन, सुधीर गोयल, बालेश सैनी, ने भी व्यापारियो को संबोधित किया।
सम्मेलन की अध्यक्षता भाजपा के नगर मंडल अध्यक्ष आलोक जैन ने की । कार्यक्रम में नगर मंडल उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता, सतीश मिततल, देवकुमार त्यागी, राजेश जैन राजू, संदीप चैधरी, डा0 राजकुमार, विजय त्यागी, राजकुमार कश्यप, रविंद्र धीमान, अनिल गोयल , अरूण चैधरी, नवदीप मिततल, आदि उपस्थित रहे।