व्यापारियों की आगामी बजट को लेकर चर्चा

- सहारनपुर में व्यापार भवन स्थित कार्यालय में बजट को लेकर चर्चा करते व्यापारी।
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल मण्डल महानगर इकाई की एक महत्वपूर्ण बैठक रेलवे रोड स्थित व्यापार भवन के कार्यालय पर अध्यक्ष विवेक मनोचा व वरिष्ठ महामंत्री स. सुरेन्द्र मोहन सिंह चावला के नेतृत्व में आयोजित की गयी जिसमें आगामी बजट को लेकर विचार विमर्श किया गया तथा केन्द्रीय वित्तमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण को जीएसटी व अन्य व्यापारिक समस्याओं का ज्ञापन केन्द्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को ई-मेल भेजा।
बैठक में जानकारी देते हुए अध्यक्ष विवेक मनोचा व वरिष्ठ महामंत्री स. सुरेन्द्र मोहन सिंह चावला ने कहा कि देश का व्यापारी भारत की उन्नति एवं प्रगति में सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहा है। बिना कोई वेतन अथवा कमीशन लिए राजस्व संग्रह में निरंतर वृद्धि करने का कार्य व्यापारी कर रहा है जिससे देश की अर्थव्यवस्था और जीडीपी में व्यापक सुधार हो रहा है। मोदी जी के कुशल नेतृत्व में राष्ट्र समग्र उन्नति और टैक्स लेना बंद किया जाए, प्राइवेट कारों से टोल टैक्स समाप्त किया जाए। विकास एवं आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है किंतु व्यापारियों की कुछ व्यावहारिक कठिनाइयां हैं, जिनका निराकरण आगामी बजट में किया जाना चाहिए।
व्यापारियों ने निर्णय लिया है कि वह अपनी समस्याओ का एक ज्ञापन केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को प्रेषित किया। श्री मनोचा व श्री चावला ने बताया कि सीनियर सिटीजन व्यापारी के लिए सरकारी कर्मचारी की तर्ज पर सम्मानजनक पेंशन योजना लाई जाए, 10 लाख तक आय पूर्णतया करमुक्त हो। धारा 43 बी एमएसएमई का क्रियान्वयन केवल विक्रेता की शिकायत पर ही हो, अन्यथा नहीं, टीडीएस कलेक्शन का 1 प्रतिशत किसी भी रूप में व्यापारी को वापस दिया जाए, टीडीएस जमा करने में लेट होने पर सजा का प्रावधान समाप्त हो, सरकार की ब्याज दर लेने की और रिफंड देने की दरें एक ही हो, सभी व्यापारियों और वरिष्ठ नागरिकों 60 वर्ष से ऊपर वालों को आयुष्मान योजना का लाभ दिया जाए, साथ ही व्यापार मंत्रालय का भी गठन किया जाये ताकि व्यापारियों की समस्याओं का प्राथमिकता पर निराकरण हो सके। बैठक में प्रमुख रूप से अध्यक्ष विवेक मनोचा, वरिष्ठ महामंत्री स. सुरेन्द्र मोहन सिंह चावला, महामंत्री पुनीत चैहान, कोषाध्यक्ष सुधीर मिगलानी, अशोक छाबड़ा, दीपक खेड़ा, आर.के.मल्होत्रा, सूरज ठक्कर, गुलशन अनेजा, मुकेश दत्ता, अनुभव शर्मा, विनीत चैहान आदि व्यापारी शामिल रहे।