सीएमओ से मिला व्यापारियों का शिष्टमंडल

सीएमओ से मिला व्यापारियों का शिष्टमंडल
  • सहारनपुर में सीएमओ को पौधा देकर सम्मानित करते व्यापारी।

सहारनपुर [24CN]। सहारनपुर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल से जुड़े पदाधिकारियों ने महानगर अध्यक्ष विवेक मनोचा व महानगर महामंत्री स. सुरेंद्र मोहन सिंह चावला के नेतृत्व में नवागत सीएमओ संजीव मांगलिक से मुलाकात कर चिकित्सक दिवस के रूप में पौधा भेंट करते हुए कोरोनाकाल में चिकित्सकों द्वारा समाज के प्रति दिए गए योगदान, सेवा व कार्य के लिए बधाई दी।

शिष्टमंडल का नेतृत्व करते हुए महानगर अध्यक्ष विवेक मनोचा ने प्रमुख समस्याओं पर चर्चा करते हुए मेडिकल कालेज पिलखनी, जिला अस्पताल के साथ-साथ वैक्सीनेशन प्रक्रिया में सुधार लाने के लिए सुझाव भी दिए। शिष्टमंडल में आईटी सैल के प्रदेश महामंत्री राजीव मदान, मदन लाम्बा, गुलशन अनेजा, पार्षद पुनीत चौहान, एम. पी. सिंह चावला, मुकेश दत्ता, सुरेंद्र पुंडीर, अनुभव शर्मा, हरजानुल हक आदि व्यापारी शामिल रहे।

Jamia Tibbia