व्यापारियों ने फूंका जीएसटी का पुतला

व्यापारियों ने फूंका जीएसटी का पुतला
  • सहारनपुर में जीएसटी का पुतला फूंकते व्यापारी।

सहारनपुर [24CN]। सहारनपुर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल से जुड़ी हॉल सेल फुटवियर एसोसिएशन व नाला पटरी किशनपुरा व्यापार मंडल द्वारा जीएसटी के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला फूंका गया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत हॉल सेल फुटवियर एसोसिएशन व नाला पटरी किशनपुरा व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारी नाला पटरी पर एकत्र हुए तथा जीएसटी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतले को आग के हवाले कर दिया।

प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए सहारनपुर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के महानगर अध्यक्ष विवेक मनोचा व महामंत्री स. सुरेंद्र मोहन सिंह चावला ने कहा कि टैक्सटाइल्स फुटवियर स्टेशनरी, हौजरी व सौर इनवर्टर बैटरी पर सात प्रतिशत की वृद्धि के प्रस्ताव को सरकार शीघ्र ही वापस ले। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सात करोड़ व्यापारी नोटबंदी, उसके बाद कोरोना व अब सात प्रतिशत की वृद्धि से साबित होता है कि सरकार व्यापारी विरोधी है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने शीघ्र ही अपने फैसले को वापस नहीं लिया तो इस आंदोलन को राष्ट्रव्यापी बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि व्यापार मंडल अपनी सभी इकाइयों में जीएसटी का पुतला फूंकेगा ताकि सरकार की नींद खुल सके। उन्होंने कहा कि व्यापार मंडल किसी भी सूरत में व्यापारियों का शोषण बर्दाश्त नहीं करेगा।

प्रदर्शनकारियों में कृष्णलाल ठक्कर, आर. के. मल्होत्रा, सूरज प्रकाश ठक्कर, राजीव मदान, अशोक छाबड़ा, नीरज जैन, संजय गुप्ता, इकबाल सिंह चावला, मुकेश दत्ता, सुधीर मिगलानी, मुकेश धनकर, अनुभव शर्मा, सुरेंद्र ठकराल, राजेंद्र बाठला, रोहित क्वात्रा, सुरेंद्र क्वात्रा, रवि भारती, रोहन बतरा, अनिल जुनेजा, संजय कालड़ा, सतीश भारती, राजकुमार मेहंदीरत्ता, बलबीर चावला, राजेश चुग, रामशरण बतरा आदि व्यापारी मौजूद रहे।


विडियों समाचार