रायवाला कपड़ा मार्केट में व्यापारियों ने फूंका चीन व तुर्की का पुतला

रायवाला कपड़ा मार्केट में व्यापारियों ने फूंका चीन व तुर्की का पुतला
  • सहारनपुर में तुर्की व पाकिस्तान के पुतले को फूंकते कपड़ा व्यापारी।

सहारनपुर। रायवाला कपड़ा मार्केट के तत्वावधान में व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष राधेश्याम नारंग के नेतृत्व में व्यापारियों ने नारेबाजी कर चीन व तुर्की के खिलाफ रोष व्यक्त किया तथा चीन व तुर्की का पुतला आग के हवाले करते हुए दोनों देशों से व्यापार ना करने की शपथ ली। व्यापार मण्डल के प्रदेशाध्यक्ष राधेश्याम नारंग के नेतृत्व में कपड़ा रायवाला चैक पर हुए तथा चीन व तुर्की के खिलाफ नारेबाजी कर रोष व्यक्त किया तथा दोनों देशों का पुतला आग के हवाले किया।

इस अवसर पर राधेश्याम नारंग ने कहा कि भारत और पाकिस्तान की जंग में चीन और टर्की ने हमारे दुश्मन देश पाकिस्तान का साथ दिया है। हम इसका कड़ा विरोध करते है और प्रण लेते है कि कभी भी दोनों देशों से कोई व्यापारिक संबंध नहीं रखेंगे जो पहले के ऑर्डर गए हुए है वो ही माल प्राप्त कर आगे कभी भी कोई ऑर्डर नहीं किया जाएगा। उन्होंने भारत की सरकार से मांग करते हुए कहा कि तुर्की और चीन से हर प्रकार के संबंध खत्म करने चाहिए।

उन्होंने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि चीन की आर्थिक स्थिति को तोडऩे के लिए भारतीय व्यापारियों को कम से कम ब्याज पर ज्यादा से ज्यादा लोन दिया जाए टैक्सों में सहूलियत दी जाए ताकि भारतीय व्यापारी कम कीमत पर सस्ते से सस्ता इलेक्ट्रॉनिक और तमाम वस्तुएं बना सके। मुख्य संरक्षक खैराती लाल अरोड़ा, पंसारी बाजार के प्रधान सुभाष धमीजा ने कहा की चीन तो हमारे देश का पूराना दुश्मन है ही लेकिन तुर्की  ने भी गद्दारी की है। उन्होंने कहा कि कुछ साल पहले तुर्की में भूकम्प आया था उस समय भारती ने तुर्की काफी मदद की थी। कार्यक्रम को फल मंडी के प्रधान हाजी परवेज, महामंत्री गुलशन सोनी, अमित माहेश्वरी ने भी सम्बोधित कियास।

पुतला फूकने वाले व्यापारियों में कपिल बजाज, विनोद अनेजा, गुल्लू पांचाल, अंकित कोचर, गगन अरोड़ा, रोहित नारंग, गौरव नारंग, दीपक सैनी, सचिन रस्तोगी, मोहित छाबड़ा, गौरव नारंग, गोपाल ललित, अर्जुन आहूजा, सुनील बजाज, मधुर चावला, अश्वनी गोयल, कृष्ण लाल अरोड़ा, दिनेश बंसल, रिंकू पसरीचा, सनी थरेजा, विशु भंडारी, जुग्गी शर्मा, विक्की जैन, रविन्द्र धीमन, राजेश कुमार,उस्मान सलमानी, गोविंद गौतम, सोनू खघ्न आदि शामिल रहे।


विडियों समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *