व्यापार मंडल ने नगर पालिका मे लगाया कांवड सेवा शिविर

व्यापार मंडल ने नगर पालिका मे लगाया कांवड सेवा शिविर
फोटो नगरपालिका मे कावड सेवा शिविर मे भगवान शिव की आरती करते पालिकाध्यक्ष व नगरवासी

नकुड 22 जुलाई इंद्रेश। कावड यात्रा के अंतिम चरण मे नगर मे विभिन्न स्थानो पर कावड सेवा शिविरो का आयोजन किया गया। बडी संख्या मे जल लेकर वापस लौट रहे कावडियो कावड शिविरो मे समाजसेवी लोग सेवा कार्य कर रहे है।

नगर पालिका परिसर मे विधायक मुकेश चौधरी व पालिकाध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता व उपजिलाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने कावडसेवा शिविर का उदघाटन किया। इस मौके पर विधायक मुकेश चैधरी ने कहा कि मानव सेवा ही नारायण सेवा है। कावडयात्रा भगवान शंकर को समर्पित है। हजारो की संख्या मे शिवभक्त भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिये गंगाजल लेकर वापस आ रहे है। उनकी सेवा करने से निश्चित रूप से पूण्य लाभ मिलेगा। इस मौके पर नगरपालिका परिषद में एसडीएम सुरेंद्र कुमार ने कहा कि कावड सेवा शिविरो का आयोजन एक सराहनीय कदम हैं ।

पालिकाध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता ने कहा कि इस नेक कार्य मे उनका पूरा सहयोग रहेगा। शिविर मे शिवभक्तो के लिये आराम व जलपान की पूरी व्यवस्था की गयी है। इस मौके पर उपजिलाधिकारी व अधिशासी अधिकारी राजीव कुमार, व्यापारी नेता मनोज गोयल, पंकज जैन, डा0 राजकुमार प्रजापति, वरूण मिततल, अमरीश गुप्ता, देवकुमार त्यागी, राजेश त्यागी, राजू जैन, विजय त्यागी, पंकज कुमार, उत्कर्ष सिंघल, सुरेश सैनी, विरेश सैनी, आदि उपस्थित रहे।

श्री हर हर महादेव कांवड सेवा मंडल ने सहारनपुर रोड पर महाराजा कन्या इंटर कालेज मे लगाया कावंड सेवा शिविर

उधर सहारनपुर रोड पर महाराजा अग्रसेन कन्या इंटर कालेज में श्री हर हर महादेव कावड सेवा मंडल द्वारा कावड शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे हजारो की संख्या मे कावडिये आकर आराम कर रहे है। शिविर मे कावडियो के लिये आराम , खाने व जलपान की व्यवस्था की गयी है। विधायक मुकेश चैधरी ने शिविर का उदघाटन करते हुए इस एक पून्य कार्य बताया। इस मौके पर संजय सिंघल, सुधीर मिततल, अमरीश गुप्ता रिंकु, राजीव त्यागी ,साहित मिततल ,उत्कर्ष सिंघल आदि आयोजको ने बताया कि सेवा मंडल विगत पेंतिस वर्षो से नियमित रूप से कावंड सेवा शिविर का आयोजन कर रहा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *