चीनी मिल को गन्ने की ढुलाई करने वाले टरेक्टर टराले बन सकते है बडे हादसे का कारण
- अघ्याना रोड पर पलट गया टरेक्टर टराला
नकुड 20 जनवरी इंद्रेश। चीनी मिल मे गन्ना क्रय केंद्र से गन्ना सप्लाई करने वाले ओवरलोड टराले हादसे के सबब बन गये है। पुलिस व प्रशासन की अनदेखी किसी भी समय बडे हादसे का कारण बनसकता है।
सोमवार को गन्ना क्रय कें द्र से शेरमउ चीनी मिल मे गन्ना लेकर जा रहा टराला अघ्याना रोड से शुक्रताल जाने वाले संपर्क मार्ग के पास बीच सडक पर पलट गया। जिससे जंहा चालक की जान बालबाल बच गयी वंही कई राहगीर भी बालबाल बचे। उसके पीछे भी ओवर लोड टराला चल रहा था। गौरतलब है कि फतेहपुर व रानीपुर जैसे गांवो के गन्ना खरीद केंद्र से आने वाले गन्ने से भरे ओवर लोड टरेक्टर टराले अघ्याना गंाव की आबादी के बीच से होकर गुजरते है।
इसके अलावा नसरूल्लागढ , अंबेहेटा रोड व सरसावा व सहारनपुर रोड से गन्ना लेकर शेरमउ चीनीमिल जाने वाले टराले भी बीच बाजार होकर गुजरते है। गौरतलब है कि टरेक्टर टरालो से चीनी मिल को गन्ने की सप्लाई नहंी होनी चाहिए। नियमानुसार गन्ने की सप्लाई टरक के माध्यम से ही होनी चाहिए। पंरतु पुलिस व प्रशासन की सुस्ती के चलते ठेकेदार टेंडर में टरक से गन्ने की आपूर्ति का ठेका लेने के बावजूद टरेक्टर टरोल से ही गन्ने की ढुलाई करते हैं । इस पर न तो पुलिस की तरफ से कोई रोक लगाई जाती है ओर न ही प्रशासन की ओर से।