रेलवे फाटक पर फंसी ट्रैक्टर ट्रॉली, दोनों ओर से आ गई ट्रेनें, नहीं बंद हो पाया फाटक

  • लोको पायलट की सूझबूझ से हादसा टला

देवबंद: देवबंद के भायला रेलवे फाटक पर जाम के कारण फाटक बंद नहीं हो पाई और ट्रैक्टर ट्रॉली रेलवे ट्रैक पर फंस गई। इसी दौरान दोनों ओर से ट्रेने आ गई जबकि फाटक बंद नहीं हो पाया। यह दृश्य देखकर लोगों की जान हलक में अटक गई। समय रहते ट्रेन के लोको पायलट ने फंसी ट्रैक्टर ट्रॉली को देख लिया और ट्रेन की रफ्तार धीमी की जिससे बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया।

विदित हो कि देवबंद भायला रेलवे फाटक पर आए दिन भयंकर जाम से लोगों को बड़ी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है गुरुवार को उस समय इस रेलवे फाटक पर बड़ा हादसा होने से बच गया जब जाम के कारण रेलवे फाटक बंद नहीं हो पाया एक ट्रैक्टर ट्रॉली लाइनों के बीच में फंस गई और इसी दौरान दोनों ओर से ट्रेन भी आ गई। गनीमत यह रही कि दोनों ट्रेनों के लोको पायलट ने फाटक पर जाम की स्थिति को देख लिया और स्पीड बेहद धीमी कर ली जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। अगर लोको पायलट अपनी-अपनी ट्रेनों की स्पीड कम नहीं करते तो भयंकर हादसा हो सकता था ।

भाजपा नेता ने की इस समस्या के हल किए जाने की मांग
क्षेत्र के भाजपा नेता कर्नल राजीव ने रेल मंत्री को ज्ञापन भेजकर भायला व रणखंडी रेलवे फाटक पर लगने वाले भयंकर जाम का स्थाई हल निकाले जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि जो स्थिति आज हुई ऐसी स्थितियां भविष्य में ना हो इसलिए रेलवे विभाग को इस समस्या का पुख्ता समाधान निकालना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा ना हुआ तो किसी भी दिन जाम के कारण भयंकर हादसा रेलवे फाटक पर हो सकता है।