मूसलाधार बारिश खेत, खलिहान और सड़कें जलमग्न

  • 40 एमएम हुई बारिश, जून से अब तक 840 एमएम रिकॉर्ड हुई बारिश

देवबंद। मूसलाधार बारिश से खेत खलिहान और सड़कें जलमग्न हो गईं। बारिश की वजह से जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया। बारिश का पानी दुकानों और घरों में घुसने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बुधवार को 40 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई।

दोपहर के समय हवा के साथ शुरु हुई मूसलाधार बारिश ने खेत खलिहान और सड़कों को जलमग्न कर दिया। इतना ही नहीं बारिश का पानी दुकानों और घरों में घुसने से लोगों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा। बड़जियाउलहक, पठानपुरा, बैरुन कोटला, खानकाह, दारुल उलूम मार्ग, दारुल उलूम वक्फ क्षेत्र, रेलवे रोड, दगड़ा और नेचलगढ़ में जलभराव होने से लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ी। त्रिवेणी शुगर मिल प्रयोगशाला के प्रभारी सुभाष वर्मा ने बताया कि बुधवार को 40 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। जबकि जून माह से अब तक कुल 840 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है। उन्होंने अभी ओर बारिश की संभावना जताई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *