shobhit University Gangoh
 

जनपद में कल विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस तथा तिरंगा महोत्सव का होगा जनमंच में भव्य आयोजन

जनपद में कल विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस तथा तिरंगा महोत्सव का होगा जनमंच में भव्य आयोजन
सहारनपुर में जानकारी देते जिलाधिकारी मनीष बंसल।

जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से की अपील, कल आयोजित होने वाले कार्यक्रम में उपस्थिति होकर, बढ़ाए मनोबल

तिरंगा महोत्सव में तिरंगे की थीम वाली वस्तुओं की बिक्री करने के साथ ही तिरंगा प्रदर्शनी का प्रदर्शन भी किया जाएगा

सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में देर रात उनके कैम्प कार्यालय पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु गठित समिति एवं विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस की तैयारियों के संबंध में बैठक आहूत की गयी।

जिलाधिकारी बंसल ने बताया कि 14 अगस्त को जनमंच सभागार में तिरंगा महोत्सव के रूप में एक बडा आयोजन किया जाएगा जिसमें वृहद तिरंगा मेला और भव्य तिरंगा म्यूजिकल कोंसर्ट आयोजित किया जाएगा। इसी के साथ विभाजन विभीषिका से संबंधित अभिलेख प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत विभाजन विभीषिका के दौरान विस्थापित परिवारों के सदस्यों को आमंत्रित कर त्रासदी के दौरान प्राणोत्सर्ग करने वाले लोगों की याद में मौन श्रद्धांजलि दी जाएगी।

इसके साथ-साथ विस्थापित परिवार के सदस्यों को सम्मानित किया जाएगा। तिरंगा मेला का आयोजन में ग्रामीण विकास विभाग के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पाद जैसे मशरूम, अचार, मशाले, झाडू, वुड हैण्डीक्राफ्ट, शो पीस, खिलौने आदि सहित अन्य विभागों के लगभग 20 स्टॉल कन्वेंशन हॉल में पूर्वान्ह 10 से सायं तक लगाए जाएंगे। स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाए गये खाद्य पदार्थ पूर्ण रूप से आर्गेनिक एवं स्वादिष्ट होंगे तथा नई रचनात्मकता को प्रदान करने वालें नवाचारित उत्पाद होंगे। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के सहयोग से निर्मित उत्पादों, स्थानीय उत्पादों, तिरंगा रंग की थीम वाली वस्तुओं की बिक्री करने के साथ ही तिरंगा प्रदर्शनी का प्रदर्शन भी किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा है कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय ध्वज संहिता अक्षरश: अनुपालन करते हुए तिरंगे को स्थापित किया जाए। कार्यक्रम के उपरान्त झण्डे को सुरक्षित रखें, ताकि आने वाली पीढ़ी अपने पूर्वज को राष्ट्रप्रेम से जुड़ा हुआ महसूस करते हुए स्मृतियों में आपको याद कर सके।  इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, अपर जिलाधिकारी प्रशासन  संतोष बहादुर सिंह, उपजिलाधिकारी सदर सुबोध कुमार, पीडीडीआरडीए प्रणय कृष्ण, जिला पंचायत राज अधिकारी प्रदीप कुमार दुबे, बेसिक शिक्षा अधिकारी कोमल, जिला विद्यालय निरीक्षक द्वितीय हर्षदेव स्वामी, जिला सूचना अधिकारी दिलीप कुमार गुप्ता सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Jamia Tibbia