17 हजार 900 नागरिकों को कल 105 सत्र आयोजित कर कोरोना टीका लगाया जायेंगा

सहारनपुर [24CN]। 18 जून को 45 आयु वर्ग तथा 18 से 44 आयुवर्ग के नागरिकों को 105 सत्र आयोजित कर 17 हजार 900 लाभार्थियों को कोरोना टीका लगाया जायेंगा। अभिभावकों और महिलाओं के लिए भी अलग से दो सत्र आयोजित किये जायेंगे तथा नागरिकों को जागरूक करने के लिए कैम्प का आयोजन किया जायेंगा।

मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 संजीव मांगलिक ने आज यहां यह जानकारी दी।

उन्होने कहा कि विकासखण्ड पुंवारका के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पंुवारका और हरोडा में 18 से अधिक आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों को 18 जून को टीका लगाया जायेगा। 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों के लिए प्राथमिक विद्यालय जमालपुर, सब सेन्टर पीकी तथा खुर्द में टीकाकरण होगा।

विकासखण्ड सढौली कदीम के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बेहट में 18 से अधिक आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों को 18 जून को टीका लगाया जायेगा। प्राथमिक विद्यालय तहारपुर, मुरताजपुर तथा सिकन्दरपुर में 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों को कोरोना का टीका लगाया जायेगा।

जनपद में विकासखण्ड बलियाखेडी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुनहेटी खडखडी में 18 जून को 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों को कोरोना टीका लगाया जायेगा। 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के व्यक्तियों के लिए हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर लंढोरा गुर्जर, नंदी फिरोजपुर, बेरीतगा तथा प्राथमिक विद्यालय मेघ छाप्पर में टीकाकरण कराया जायेगा।

विकासखण्ड मुजफ्फराबाद के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मुजफ्फराबाद तथा राष्ट्रीय विद्यापीठ छुटमलपुर में 18 से अधिक आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों को 18 जून को टीका लगाया जायेगा। 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों के लिए प्राथमिक विद्यालय कलसिया, अब्दुल्लापुर तथा प्राथमिक विद्यालय खुर्रमपुर में टीकाकरण होगा।

विकासखण्ड देवबन्द के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवबन्द में 18 से अधिक आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों को 18 जून को टीका लगाया जायेगा। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रणखण्डी, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर रनसूरा, मिरगपुर, बसतम तथा केंडकी में 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों को कोरोना का टीका लगाया जायेगा।

विकासखण्ड नागल के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नागल में 18 से अधिक आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों को 18 जून को टीका लगाया जायेगा। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तल्हेडी, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर खेडा मुगल, पनियाली तथा सब सेन्टर पहाडपुर में 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों को कोरोना का टीका लगाया जायेगा।

विकासखण्ड रामपुर मनिहारान के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुर मनिहारान में 18 से अधिक आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों को 18 जून को टीका लगाया जायेगा। प्राथमिक विद्यालय मियानगी, जगरौली, कुराली तथा उमरी कला में 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों को कोरोना का टीका लगाया जायेगा।

विकासखण्ड नानौता के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नानौता में 18 से अधिक आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों को 18 जून को टीका लगाया जायेगा। प्राथमिक विद्यालय पाण्डूखेडी, बकडोली, भनेडा खेमचन्द तथा जन्धेडी में 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों को कोरोना का टीका लगाया जायेगा।

विकासखण्ड नकुड़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नकुड़ में 18 से अधिक आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों को 18 जून को टीका लगाया जायेगा। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अध्याना, इस्लामनगर, गांधी मैमोरियल स्कूल अम्बेहटा पीर, प्राथमिक विद्यालय नसरूल्लागढ में 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों को कोरोना का टीका लगाया जायेगा।

विकासखण्ड गंगोह के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गंगोह में 18 से अधिक आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों को 18 जून को टीका लगाया जायेगा। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिकन्दरपुर, दूधला, सलारपुरा हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर तबर्रकपुर में 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों को कोरोना का टीका लगाया जायेगा।

विकासखण्ड सरसावा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरसावा, चिलकाना तथा राधा स्वामी सत्संग भवन पिलखनी में 18 से अधिक आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों को 18 जून को टीका लगाया जायेगा। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुतुबपुर तथा पिलखनी, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर पटनी और इब्राहिमपुरा में 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों को कोरोना का टीका लगाया जायेगा।

सहारनपुर शहर में जिला चिकित्सालय, नेहरू मार्किट तथा आशा मोडर्न स्कूल में 18 से अधिक आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों को 18 जून को टीका लगाया जायेगा। न्यू आवास विकास, माहीपुरा सडक दूधली, अशोक विहार तथा गुरूनानक इण्टर काॅलेज में 18 से 44 वर्ग के व्यक्तियों को कोविशील्ड तथा हलालपुर और पुलिस लाईन में 18 से 44 वर्ग के व्यक्तियों को कोवैक्सीन की प्रथम एवं द्वितीय डोज का टीकाकरण किया जायेगा। जिला महिला चिकित्सालय में 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों को कोवैक्सीन की प्रथम एवं द्वितीय डोज लगायी जायेगी।

अभिभावक स्पेशल कोविड वैक्सीनेशन केन्द्र गुरू नानक इण्टर काॅलेज तथा आशा मोडर्न स्कूल में 18 से 44 वर्ष के आयुवर्ग के अभिभावकों को कोविड वैक्सीन लगेगी। कार्यस्थल कोविड वैक्सीनेशन सेन्टर के तहत राजकीय आई0टी0आई0, निरीक्षण भवन सिंचाई विभाग, मेसोनिक लाॅज अपोजिट जिला चिकित्सालय, रेलवे स्टेशन सहारनपुर तथा राष्ट्रीय विद्यापीठ छुटमलपुर में 18 से 44 आयुवर्ग के राजकीय अधिकारियों तथा कर्मचारियों को तथा प्राथमिक विद्यालय बेहट बस स्टेण्ड पर 18 से अधिक आयुवर्ग के सभी व्यक्तियों कोे टीका लगाया जायेगा। महिला स्पेशल कोविड वेक्सीनेशन केन्द्र एस0ए0एम0 इण्टर काॅलेज तथा राधा स्वामी सतसंग भवन पिलखनी में 18 से 44 आयुवर्ग की सभी महिलाओं को कोरोना टीकाकरण कराया जायेगा।


विडियों समाचार