टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने किसानों से की अभद्रता, जीएम से मंगवाई माफी
- सहारनपुर के सरसावा में टोल प्लाजा पर किसानों से माफी मांगते जीएम।
सरसावा [24CN] । अंबाला रोड स्थित टोल प्लाजा पर कृषि कानून के विरोध में धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों के साथ टोल प्लाजा कर्मचारियों द्वारा अभ्रदरता की गई जिससे नाराज किसानों ने आज एक पंचायत बुला टोल प्लाजा जीएम को करीब एक घंटा धूप में बैठाकर माफी मंगवाई गई। सरसावा टोल प्लाजा पर कृषि कानून के विरोध में आज धरना दे रहे किसानों के साथ टोल प्लाजा जीएम जीतराम व टोल कर्मचारियों ने भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं के साथ अभ्रदरता की गई जिससे नाराज किसानों ने टोल प्लाजा पर एक पंचायत बुलाई।
पंचायत में भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष स. भोला सिंह ने कहा कि टोल प्लाजा करमचारी अपने व्यवहार को ठीक कर ले अन्यथा टोल को परमानेंट फ्री करा दिया जाएगा। इस दौरान उन्होंने टोल जीएम जीतराम को एक घंटा धूप में बैठाकर रखा। उसके बाद माफी मंगवाई तथा भविष्य में ऐसा न करने की शपथ भी दिलाई। इस मौके पर चौधरी कमलेश, चौधरी महिपाल चौधरी, मदन, राहुल शर्मा ,सुरेश पाल, भोपाल, नाथीराम ,सरदार सुरजीत सिंह, माधुरी, सरदार रोपेनदर सिंह, देवेंद्र चौधरी, मीडिया प्रभारी सरदार हरि सिंह उपस्थित रहे।