shobhit University Gangoh
 

टोक्यो पैरालिंपिक: सुमित अंतिल ने वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ जीता गोल्ड मेडल

टोक्यो पैरालिंपिक: सुमित अंतिल ने वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ जीता गोल्ड मेडल

नई दिल्ली: टोक्यो पैरालिंपिक में पुरुष भाला फेंक प्रतियोगता में भारतीय एथलीट सुमित अंतिल (Sumit Antil) ने शानदार का प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. गौरतलब है कि यह भारत का टोक्यो पैरालिंपिक खेलों में दूसरा गोल्ड मेडल है. इससे पहले सोमवार को शूटिंग में अवनि लेखरा ने पहला गोल्ड मेडल दिलाया था. बता दें कि भारतीय एथलीट सुमित अंतिल पैरालिंपिक में पहली बार भाग लिए हैं. टोक्यो पैरालिंपिक में सुमित के गोल्ड जीतने के बाद सोशल मीडिया में बधाईयां दी जा रही है. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी ने ट्वीट कर सुमित अंतिल को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा “हमारे एथलीट पैरालिंपिक में चमकते रहते हैं.  पैरालंपिक में सुमित अंतिल के रिकॉर्ड-तोड़ प्रदर्शन पर देश को गर्व है.”

Jamia Tibbia