नई दिल्ली। इस वक्त दिल्ली एनसीआर में प्रदूषित आबोहवा के कारण हालात काफी बदतर हैं। रविवार सुबह सफर इंडिया की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार यहां की एयर क्वालिटी का सूचकांक 347 है। इसका सीधा अर्थ है कि हवा की कैटेगरी बेहद खराब है। शनिवार को यह आंकड़ा 377 था जबकि शुक्रवार को AQI 370 था। आज रविवार को अधिकतर जगहों पर अवकाश होने की वजह से उम्मीद जताई गई थी कि प्रदूषण में कमी आ सकती है। वहीं मौसम विभाग ने बताया है कि यदि तेज हवाएं चली तो एयर क्वालिटी में सुधार हो सकता है
हाल में ही नासा की ओर से सैटलाइट द्वारा ली गई एक तस्वीर जारी की गई जिसमें यह स्पष्ट दिखाया गया है कि दिल्ली जिस प्रदूषित धुंध की परतों में लिपटी है वह आस-पास के खेतों जलाए जा रहे पराली का असर है।
प्रदूषण के संकट से निजात पाने के लिए 16 नवंबर को कमीशन फार एयर क्वालिटी (CAQM) की ओर से प्रतिबंधों को लागू किया गया था जो आज यानि 21 नवंबर तक के लिए ही है। अब आज के हालातों को देखते हुए नए फैसले लिए जाएंगे। दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली सरकार की ओर से ‘रेड लाइट आन गाड़ी आफ’ मुहिम चलाई गई है। इसके तहत ट्रैफिक सिग्नल पर खड़े वाहनों से यह गुजारिश की गई कि जब भी वे रेड लाइट पर गाड़ी खड़ी करें तो इंजन बंद कर दें।
बता दें कि दिल्ली में दूसरे राज्यों से आने वाले ट्रकों पर रोक लगा दी गई थी साथ ही सरकारी व प्राइवेट फर्मों में 50 फीसद लोगों को वर्क फ्राम होम की सुविधा देने को कहा गया था। इसके अलावा तमाम शिक्षण संस्थानों को बंद करा दिया गया था। ट्रकों पर लगी रोक से दिल्ली की सप्लाई चेन प्रभावित है और इसे अधिक समय तक नहीं रोका जा सकता है।