यूपी में आज उमस भरी गर्मी करेगी परेशान, इन जिलों में हल्की बारिश के आसार, जानें- आज का मौसम

उत्तर प्रदेश में बारिश का दौर हल्का हो गया है. प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की बौछारें देखने को मिल रही हैं तो कहीं उमस भरी गर्मी पड़ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में आज भी कहीं हल्की बौछारें तो कहीं गर्मी का मौसम रहेगा. 13 और 14 सितंबर को ज़्यादातर इलाकों में उमस परेशान करेगी.
मौसम विभाग के मुताबिक सूबे के दोनों पश्चिमी और पूर्वी संभागों में आज कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. लेकिन कहीं भी कोई चेतावनी नहीं दी गई है. प्रदेश के सभी जिले आज ग्रीन जोन में है. जिसकी वजह से प्रदेश के 35 जिलों में सूरज की आवाजाही जारी रहेगी.
आज उमस भरी गर्मी करेगी परेशान
रविवार को भी ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान हैं. ऐसे में लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ेगा. अगले पांच दिनों में प्रदेश के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं आएगा. लोगों को राहत के लिए एसी, कूलर व पंखे का इस्तेमाल करना पड़ेगा.
इन जिलों में बारिश का अनुमान
यूपी में आज सहारनपुर और बिजनौर में आज कुछ जगहों पर गरज-चमक के साथ बारिश होगी. जबकि शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, नोएडा, बुलंदशहर, मथुरा, अलीगढ़, सँभल, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, और बाराबंकी में एक या दो जगहों पर हल्की बारिश की बौछारें पड़ सकती है.
अमेठी, प्रतापगढ़, प्रयागराज, सुल्तानपुर, संत कबीर नगर, गोंडा, अयोध्या, सोनभद्र, चंदौली, जौनपुर, मीरजापुर, वाराणसी, गोरखपुर, बस्ती, संत रविदास नगर, अंबेडकर नगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज और देवरिया में भी एक या दो जगहों हल्की बारिश की बौछारें पड़ने का अनुमान हैं.
इन जिलों में वज्रपात या मेघ गर्जन की चेतावनी नहीं दी गई है. न ही कहीं बहुत भारी बारिश होने का अनुमान जताया गया है. 15 सितंबर को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश के आसार है जबकि पूर्वांचल में कुछ जगहों पर बारिश हो सकती हैं, 16-17 सितंबर को पूर्वांचल के कुछ इलाकों में भारी बारिश का भी अनुमान हैं. बाकी जगहों पर मौसम शु्ष्क रहेगा.
