आज राज्यसभा में वक्फ संशोधन बिल का ‘टेस्ट’, दोपहर 1 बजे होगी चर्चा की शुरुआत

आज राज्यसभा में वक्फ संशोधन बिल का ‘टेस्ट’, दोपहर 1 बजे होगी चर्चा की शुरुआत

मोदी सरकार 3.0 ने अपनी पहली परीक्षा डिस्टिंक्शन के साथ पास कर ली है। अब आज राज्यसभा में बिल पर चर्चा की जाएगी। लोकसभा में बिल के पक्ष में 288 सांसदों ने वोट किया वहीं बिल के विरोध में 232 वोट पड़े। वक्फ संशोधन बिल पर लोकसभा में 14 घंटे से ज्यादा चली गरमा गरम बहस हुई। इस दौरान विपक्ष बिल को मुसलमानों के खिलाफ साबित करने में लगा रहा। विपक्ष के सांसदों ने चर्चा के दौरान बिल के खिलाफ 100 से ज्यादा संशोधन प्रस्ताव दिए। लेकिन वोटिंग के दौरान विपक्ष के सभी संशोधन गिर गए। विपक्ष का हर दावा फेल हो गया। अब सभी की नजरें राज्यसभा पर टिकी हैं, जहां आज इस बिल पर चर्चा होने की उम्मीद है।

Apr 03, 202510:22 AM (IST)
क्या बोले कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी?

लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पारित होने पर कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा, देश की संसद रात 2 बजे तक चलाई जा रही थी और रात 1:30 बजे अमेरिका ने टैरिफ लगा दिया। देश और खासकर भाजपा के मतदाताओं को यह समझना चाहिए कि टैरिफ के मुद्दे से लोगों को भटकाने के लिए यह वक्फ विधेयक पहले से ही योजनाबद्ध मुद्दा था ताकि अमेरिका 26% टैरिफ लगा सके।

Apr 03, 20259:49 AM (IST)

भारतीय सूफी फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कशिश वारसी ने क्या कहा?

लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पारित होने पर भारतीय सूफी फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कशिश वारसी ने कहा, “मैं संसद में इस विधेयक के पारित होने पर सरकार को बधाई देता हूं। कल लोकसभा में केंद्रीय गृह मंत्री के भाषण से सब कुछ स्पष्ट हो गया। मैं देश के मुसलमानों से अपील करता हूं कि वे इस विधेयक को पढ़ें… यह विधेयक राज्यसभा में भी पारित हो जाएगा।”

Apr 03, 20259:48 AM (IST)

अल्पसंख्यकों को प्रताड़ित करने के लिए बिल लाया गया- सुखदेव भगत

नफरत की नींव पर यह बिल पास किया गया है। यह बिल कहीं न कहीं अल्पसंख्यकों को प्रताड़ित करने के लिए और उनके मनोबल को तोड़ने के लिए लाया गया है। ऐसा लगता है कि एक बदले की भावना के साथ यह बिल लाया गया- कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत

Apr 03, 20259:44 AM (IST)

वक्फ जो मन चाहे अब उस पर दावा नहीं कर पाएगा- शहजाद पूनावाला

यह संविधान की सुरक्षा की जीत है। वक्फ जो मन चाहे अब उस पर दावा नहीं कर पाएगा। सामाजिक न्याय की जीत हुई है। गरीब मुसलमानों, महिलाओं, अनाथ बच्चों आदि को भी वक्फ की संपत्ति से लाभ मिलेगा। यह सुशासन की भी जीत है। अब यह बिल राज्यसभा में जाएगा और जब यह कानून बन जाएगा तो सभी बुराइयां जो वक्फ प्रणाली में थीं वह खत्म हो जाएंगी। यह बिल गरीब मुसलमानों के अधिकारों को सुनिश्चित करेगा और संवैधानिक व्यवस्था को कायम रखेगा- बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला

Apr 03, 20258:46 AM (IST)

विपक्षी सांसदों की बिल को रोकने की तैयारी

राज्यसभा में दोपहर 1 बजे वक्फ संशोधन विधेयक पेश किया जाएगा। राज्यसभा में सत्र शुरू होने से पहले विपक्षी सांसदों की बैठक हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक, वे बिल को रोकने के लिए संयुक्त रणनीति बना रहे हैं।

Apr 03, 20258:44 AM (IST)

बीजेपी के ये तेजतर्रार सांसद करेंगे चर्चा

सरकार को भरोसा है कि वो राज्यसभा में भी बिल को पास करवा लेगी। बीजेपी ने आज अपने तेजतर्रार सांसदों को चर्चा के लिए उतारा है। बीजेपी के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी, बृजलाल, मेघा कुलकर्णी, शमिक भट्टाचार्य, राधामोहन दास अग्रवाल और गुलाम अली बीजेपी के तरफ से बिल के पक्ष में अपने तर्क रखेंगे।

Apr 03, 20258:43 AM (IST)

संविधान के मूल सिद्धांत के खिलाफ है वक्फ संशोधन बिल- MDMK सांसद

यह वक्फ संशोधन विधेयक संविधान के मूल सिद्धांत के खिलाफ है। यह संभवतः मुस्लिम समुदाय के हितों को कमजोर करता है, और यह धर्मनिरपेक्षता के खिलाफ है। यह मुस्लिम समुदाय के साथ बहुत बड़ा अन्याय है और हम अंत तक उनके लिए लड़ेंगे- MDMK सांसद दुरई वाइको


विडियों समाचार