शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

गंगोह [24CN]  : शोभित विश्वविद्यालय गंगोह ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार ‘‘चौरी-चौरा शताब्दी समारोह वर्ष‘‘ के अंतर्गत वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया। यह कार्यक्रम विधि विभाग द्वारा शोभित विश्वविद्यालय के तत्वाधान में आयोजित किया गया।

वाद-विवाद प्रतियोगिता का विषय, ‘‘असहयोग आन्दोलन स्थगित करना एक उचित कदम- पक्ष-विपक्ष‘‘ कार्यक्रम में विधि विभाग के छात्रों ने बडे ही उत्साह एवं ऊर्जा के साथ हिस्सा लिया और एक सार्थक चर्चा की। सभी प्रतिभागियों ने अपने ज्वलन्त विचारों को तथ्यों के साथ रखकर अपनी बात जोरदार तरीके से रखी। चिराग शर्मा, मुकीम खान, लायबा, इनायत रहमानी, मोन्टी शर्मा, शिवानी वर्मा, सुनिधि सैनी एवं अमन गिरि इत्यादि विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए गौरव त्यागी अस्सिटेंट प्रोफेसर, विधि विभाग ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी, क्योकि उन सभी ने एक सार्थक चर्चा को प्रतिपादित किया था।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डाॅ0 प्रशांत कुमार, डीन एवं विभागाध्यक्ष, स्कूल ऑफ एजुकेशनने सर्वप्रथम स्कूल ऑफ लाॅ एण्ड़ कान्स्टीट्युशनल स्टडीज को बधाई दी और अपनी शुभकामनाएं भी प्रेषित की। तत्पश्चात् उन्होनें छात्र-छात्राओं की भी प्रंशसा की एवं उनसे और अधिक अध्ययन करने का आहवान किया।

कहा कि अध्ययन ही एक मात्र माध्यम है, जिसके द्वारा हम अपने इतिहास को, मान्यताओं को एवं अवधारणाओं को जान सकते है। अतः छात्रों को अपने अन्दर अध्ययन की प्रवृत्ति को विकसित करना होगा। कार्यक्रम का संचालन गौरव त्यागी ने किया। कार्यक्रम में डाॅ0 गुंजन अग्रवाल, वर्षा पुनिया, शोएब हुसैन, डाॅ0 अनिल निषाद, रामजानकी यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढे >>आजाद, हुड्डा, सिब्‍बल और तिवारी जम्‍मू में सब एक साथ, कर सकते हैं बड़ा एलान (24city.news)


विडियों समाचार