‘आज वक्फ की प्रॉपर्टी लेकर अपने दोस्तों को देंगे, सबका नंबर आएगा’, राज्यसभा में बोले संजय सिंह

New Delhi : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने उदय प्रताप की पंक्तियों ‘न तेरा है, न मेरा है ये हिंदुस्तान सबका है. जो आकर मिल गई इसमें वो नदियां दिखलाई नहीं देतीं, महासागर बनाने में योगदान सबका है’ से अपनी बात शुरू की. उन्होंने कहा कि बचपन से ये बात सुनते आए हैं कि सरकार माई बाप. सरकार मां-बाप होती है जो अपने सभी बच्चों का खयाल रखती है. बाबा साहब ने संविधान में अधिकार दिए हैं जिसको गैर संवैधानिक बिल लाकर आप छीन रहे हैं.
सरकार कह रही है कि मुसलमानों के भले के लिए ये कानून ला रहे हैं. जब आपसे ये सुनता हूं तो लगता है कि कपिल शर्मा की कॉमेडी सुन रहा हूं. आप मुसलमानों का भला कर रहे हैं, दोनों सदनों में एक गुलाम अली को छोड़कर एक भी सदस्य आपका मुसलमान नहीं है. आपने शाहनवाज हुसैन और मुख्तार अब्बास नकवी की राजनीति खत्म कर दी, आप मुसलमान का भला कर रहे हैं. धार्मिक संपत्तियों को कब्जा करने की ये कोशिश है. इस बिल पर किसी को खुश नहीं होना चाहिए क्योंकि नंबर सबका आएगा. आज वक्फ की संपत्तियां कब्जा करके आप अपने दोस्तों को देंगे, फिर गुरुद्वारे, चर्च, मंदिर की जमीनें कब्जा करके अपने दोस्तों को देंगे. आप राम मंदिर की जमीन में घोटाला करने वाले लोग हैं. ये राम मंदिर में घोटाला करने वाले लोग हैं. भगवान राम के मंदिर का चंदा खाते हो. चंदा चोरों बैठ जाओ, तुम लोग चंदा चोर हो. संजय सिंह की इस बात पर सत्ता पक्ष के सदस्यों ने जोरदार हंगामा कर दिया. भूपेंद्र यादव ने संजय सिंह की बात पर पॉइंट ऑफ ऑर्डर रेज किया.