शुभमन गिल किसे दिखा रहे हैं इतना एग्रेशन, अभी तो जंग शुरू भी नहीं हुई

शुभमन गिल किसे दिखा रहे हैं इतना एग्रेशन, अभी तो जंग शुरू भी नहीं हुई

शुभमन गिल अब उन कप्तानों की लिस्ट में शुमार हो गए हैं, जिन्होंने अपनी कप्तानी के पहले दो मैचों में ही शतक लगा दिया है। हालांकि गिल के शतक के बाद भी अभी तक टीम इंडिया बैकफुट पर है और कहीं से भी नजर नहीं आ रहा है कि टीम इंडिया इस मैच को जीत पाएगी। बर्मिंघम में सेंचुरी लगाने के बाद शुभमन गिल ने जिस तरह का एग्रेशन दिखाया, वो उन पर कतई जंचा नहीं। शतक के बाद गिल ने ऐसा एग्रेशन क्यों दिखाया समझ से परे है। हालांकि अभी तो गिल की जंग ठीक से शुरू भी नहीं हुई है।

कप्तान बनने के बाद पहली ही पारी में गिल ने ठोका शतक

शुभमन गिल ने टीम इंडिया का टेस्ट कप्तान बनते ही पहली पारी में 147 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 227 बॉल का सामना किया और अपनी पारी के दौरान 19 चौकों के साथ एक छक्का भी मारा। इसके बाद दूसरी पारी में वे केवल आठ रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद दूसरे मैच की पहली पारी में फिर से शुभमन गिल ने शतक ठोक दिया है।

बर्मिंघम में भी शतक लगा चुके हैं शुभमन गिल

बर्मिंघम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में शुभमन गिल पहला दिन खत्म होने तक 114 रन बना चुके थे। उन्होंने 216 बॉल का सामना किया और 12 चौके लगाए। पहले दिन की बस यही उप​लब्धि रही कि शुभमन गिल ने शतक लगा दिया और वे आउट नहीं हुए। लेकिन भारतीय टीम अभी मैच पर अपनी पकड़ नहीं बना पाई है।

अब शतक से नहीं बनेगी बात, टीम को जीत दिलानी होगी

इस बीच शतक लगाने के बाद शुभमन गिल ने इतना ​एग्रेशन दिखाया, जिसकी चर्चा खू​ब हो रही है। गिल हालांकि इतने एग्रेशन के लिए जाने नहीं जाते हैं। अब सवाल ये है कि गिल इतना एग्रेशन किसे दिखा रहे हैं। गिल शायद भूल गए कि वे अब केवल एक बल्लेबाज नहीं हैं, बल्कि वे कप्तान हैं। उनका काम अब शतक लगाने भर से पूरा नहीं होगा, उन्हें शतक लगाने के बाद अपनी टीम को जीत भी दिलानी होगी। मैदान पर किस ​फील्डर को कहां लगाना है, बॉलिंग चेंज कैसे करने हैं। ये भी देखना होगा। गिल ने जो एग्रेशन शतक लगाने के बाद दिखाया है, वो बता रहा है कि वे अभी तक अपने आपको बल्लेबाज ही समझ रहे हैं। अब उन्हें अपने आप को कप्तान भी समझना होगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *