देश और प्रदेश को मजबूत करने के लिए पहले स्वयं सहायता समूहों को मजबूत करना जरूरी – नगर आयुक्त

देश और प्रदेश को मजबूत करने के लिए पहले स्वयं सहायता समूहों को मजबूत करना जरूरी – नगर आयुक्त
  1. समाज को अच्छी दिशा देना हम सबका दायित्व- सी.डी.ओ.
  2. पंजाब नैशनल बैंक ने जिला अस्पताल में 10 फोव्लर बैड, 50 आॅक्सीजन सिलेण्डर डी टाईप तथा 50 रेगुलेटर्स दिये

सहारनपुर [24CN] : नगर आयुक्त श्री ज्ञानेन्द्र सिंह ने कहा कि पंजाब नैशनल बैंक द्वारा सी0एस0आर0 (काॅर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व) गतिविधियों के अन्तर्गत समाज हित में समय-समय पर बहुत ही सराहनीय कार्य किया गया है। उन्होने कहा कि सामाजिक दायित्व राष्ट्र के उत्थान के लिए अति आवश्यक है। पंजाब नैशनल बैंक का सहयोग प्रशंसनीय एवं अनुकरणीय है। इसी प्रकार प्रत्येक बैंक को भी सहयोग के लिए आगे आना चाहिए।

श्री ज्ञानेन्द्र सिंह आज जिला चिकित्सालय में पंजाब नैशनल बैंक द्वारा रोगी कल्याण समिति को जीवन रक्षक उपकरण भेंट करने के कार्यक्रम में यह बात कही। उन्होने कहा कि यदि देश और प्रदेश को मजबूत करना है तो हमें सबसे पहले स्वयं सहायता समूहों को मजबूत करना होगा। इस कार्य में बैंक की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होने कहा कि सीएसआर फण्ड का अधिक से अधिक सदुपयोग किया जाना चाहिए। उन्होने कहा कि कोरोना काल से ही बैंक द्वारा स्वास्थ्य क्षेत्र में किये जा रहे जनहित कार्य सराहनीय है।

मुख्य विकास अधिकारी श्री विजय कुमार ने कहा कि समाज की भलाई के लिए प्रत्येक व्यक्ति को कुछ न कुछ सहयोग अवश्य करना चाहिए। समाज को अच्छी दिशा देना हम सबका दायित्व है। उन्होने कहा कि समाज के विभिन्न धर्म तथा विभिन्न वर्गों से जुडा प्रत्येक व्यक्ति परोपकार के लिए कुछ न कुछ करता रहे। उन्होने कहा कि स्वयं सहायता समूह को प्रशिक्षण के साथ-साथ मार्केटिंग स्किल्स की भी जानकारी दी जाए। उन्होंने कहा कि अस्पताल को जीवन रक्षक उपकरण मुहैया करवाने के लिये पंजाब नैशनल बैंक की सराहना की। सामाजिक दायित्व भारतीय संस्कृति की पहचान है। उन्होंने कहा कि समाज के समृद्व वर्ग को इस दिशा में अपने अमूल्य सहयोग प्रदान करने की जरूरत है।

इस अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक के मण्डल प्रमुख श्री मनीष कुमार सिंह तथा अग्रणी मुख्य प्रबंधक श्री संतोष कुमार द्वारा प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक एवं रोगी कल्याण समिति की अध्यक्ष डाॅ0 आभा वर्मा को 10 फोव्लर बैड, 50 आॅक्सीजन सिलेण्डर डी टाईप तथा 50 रेगुलेटर्स भेंट किए गये।
पीएनबी के मंडल प्रमुख श्री मनीष कुमार सिंह ने कहा कि  बैंक की तरफ से समाज सेवा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है। उन्होने विश्वास दिलाया कि बैंक जनहित में सहयोग हेतु सदैव प्रतिबद्व रहेगा। साथ ही इन्होनें यह भी बताया कि पीएनबी द्वारा माटकी झरौली में ग्राम्य विकास केन्द्र और ग्रामीण स्वरेाजगार प्रशिक्षण संस्थान के माध्यम से बेरोजगार युवाओं एवं किसानों को निःशुल्क सेवा प्रदान की जा रही है।

प्रमुख चिकित्सा अधिक्षक ’डा० आभा वर्मा (अध्यक्ष, रोगी कल्याण समिति) द्वारा बैंक के जनहित कार्यो के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का  संचालन करते हुए आरसेटी के संयोजक अमित कुमार चैबे और ने किया। इस अवसर पर श्री महेश दुर्गापाल, अमन बंसल, हरेन्द्र सिंह बिस्ट, सुनील कुमार, शान और राघवेंद्र आदि सहित बैंक एवं मेडिकल स्टाफ उपस्थित रहें।


विडियों समाचार