शहर को जाम से मुक्ति के लिए बस अड्डों का बाहर जाना जरुरी: मंडलायुक्त

शहर को जाम से मुक्ति के लिए बस अड्डों का बाहर जाना जरुरी: मंडलायुक्त
  • सहारनपुर में मंडलायुक्त लोकेश एम. का फाइल फोटो।

सहारनपुर [24CN]। मंडलायुक्त डॉ. लोकेश एम ने शहर को जाम से मुक्त कराने के लिए बसों को शहर के बाहर बस अड्डों से संचालित करने पर बल दिया है। उन्होंने आर एम रोडवेज अनिल कुमार को स्पष्ट निर्देश दिया कि बस अड्डों को शहर से बाहर ले जाया जाए। इसके लिए उन्होंने महानगर में बसों के संचालन के लिए प्रस्तावित स्थानों का स्वयं निरीक्षण करने की भी बात कही।

मंडलायुक्त डॉ.लोकेश एम ने शनिवार को नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह व क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज अनिल कुमार के साथ बस अड्डे के स्थानानंतरण पर विचार विमर्श किया। उन्होंने कहा कि शहर को जाम से मुक्त कराने के लिए बसों का संचालन शहर के बाहर से किया जाए।

नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने कहा कि निगम द्वारा बसों के संचालन के लिए मानकमऊ में रोडवेज को स्थान उपलब्ध कराया गया है। इसके अलावा रोडवेज के पास दिल्ली रोड पर भी स्थान उपलब्ध है, वहां से भी बसों का संचालन किया जा सकता है। क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज का कहना था कि दिल्ली रोड पर उपलब्ध स्थान से दिल्ली रुट की बसों का तो संचालन किया जा सकता है लेकिन मुजफ्फरनगर-देवबंद आदि बसों का संचालन वहां से संभव नहीं है। इन रुटों की बसों को देहरादून चौक से होकर ही जाना होगा। उन्होंने सुझाव दिया कि कल्पना सिनेमा के सामने स्थित निगम की भूमि (मेला गुघाल का सांस्कृतिक पंडाल) यदि रोडवेज को उपलब्ध करा दी जाए तो रोडवेज वहां से मुजफ्फरनगर रुट की अपनी कुछ बसों का संचालन कर सकता है।

इस पर मंडलायुक्त लोकेश एम ने कहा कि वे स्वयं प्रस्तावित तीनों स्थलों का निरीक्षण करेंगे। लेकिन इस बात पर उन्होंने जोर दिया कि शहर को जाम से मुक्त करने के लिए बसों अड्डों को शहर से बाहर ले जाना अनिवार्य है। उल्लेखनीय है कि फिलहाल अंबाला रोड से हटायी गयी बसों का संचालन रोडवेज गांधी पार्क मैदान से कर रहा है।