देश को विकसित बनाने के लिए बच्चों का शिक्षित होना जरूरी: डीएम
- सहारनपुर में नागल के कोटा स्थित कालेज में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते जिलाधिकारी मनीष बंसल।
नागल। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने कहा कि छोटे-छोटे बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं। यह शिक्षित होंगे तो हमारा देश विकसित भारत बनेगा। जिलाधिकारी श्री बंसल विद्या ज्ञान इंडिया के तत्वावधान में कोटा में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विद्या का ज्ञान सर्वोत्तम है, सभी शिक्षक वास्तव में सम्मान के योग्य हैं, जो बच्चों को शिक्षित कर उन्हें राष्ट्र निर्माण में लगाने का कार्य कर रहे हैं। कक्षा दो की छात्रा कृतिका के द्वारा विद्या ज्ञान के संबंध में उद्देश्य व कार्यों की विस्तृत जानकारी अंग्रेजी की स्पीच में देकर सभी को हैरत में डाल दिया। छात्रा की प्रतिभा से गदगद जिलाधिकारी सहारनपुर ने छात्रा को सैल्यूट कर उसका सम्मान किया।
उन्होंने कहा कि देश में बहुत बच्चे ऐसे हैं जिनमें प्रतिभा तो है लेकिन उचित प्लेटफार्म अथवा सक्षमता न होने के कारण वह बच्चे अपना वह लक्ष्य प्राप्त नहीं कर पाते जिसके वे वास्तव में अधिकारी होते हैं। विद्याज्ञान संस्था के द्वारा सरकारी स्कूलों के बच्चों को फर्नीचर व स्टेशनरी आदि देने की जो मुहिम शुरू की गई है वह वास्तव में सराहनीय है। मेरा भी यह प्रयास रहेगा कि शिक्षा के क्षेत्र में जितना अच्छा हो सके उससे अधिक करने का प्रयास किया जाएगा।
मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार बच्चों के हित में अनेक कार्य कर रही है। इसके बावजूद समाज के जो लोग बच्चों की शिक्षा में अपना योगदान दे रहे हैं वह वास्तव में समाज में प्रेरणा का स्रोत बने हैं। विद्याज्ञान इंडिया के अध्यक्ष विजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि समाज में सरकारी स्कूलों के प्रति एक अलग अवधारणा बनी है, जबकि अमेरिका में सरकार के स्कूलों को अपना स्कूल समझा जाता है। यहां भी यदि हम सरकारी स्कूल न कहकर अपना मेरा स्कूल कहें तो ज्यादा बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि विद्याज्ञान ने 25 सरकारी स्कूलों को गोद लिया हुआ है जिसमें बच्चों को स्टेशनरी के अलावा विद्यालयों को इनवर्टर, बैट्री, फर्नीचर, एलसीडी आदि भी दी गई है। सुकन्या योजना के तहत करीब 1000 कन्याओं के खाता भी खुलवाए गए हैं जिनमें प्रतिवर्ष 500 रुपए संस्था द्वारा जमा किए जाते हैं।
कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों से आए बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर अपनी प्रतिभा को प्रस्तुत किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला पंचायत राज अधिकारी प्रदीप द्विवेदी, परियोजना निदेशक प्रणव कृष्ण, आईआईएमटी की निदेशक डा.अंजु वालिया, मोनिका, आशीष कुमार, ग्राम प्रधान संदीप कुमार, प्रदुमन अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, विपिन अग्रवाल, वीके चंदा, अमरीश अग्रवाल, दीपक गुप्ता, कपिल तायल, मनोज गर्ग, मनीष अग्रवाल, मुनेश प्रधान, राधेश्याम गुप्ता, सुयश गुप्ता, धर्म सिंह राणा, कांता प्रसाद, अजय अग्रवाल, दीपक सिंघल आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
